अभी अभी: उत्तराखंड में 5 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव..1308 हुआ आंकड़ा
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून और हरिद्वार में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।
Jun 7 2020 11:07AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर है। बताया जा रहा है कि राजधानी देहरादून और हरिद्वार में 5 नए मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके बाद उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1308 हो गया है।हरिद्वार जिले में शनिवार को 3 नए मरीज मिले। एक मरीज रुड़की और दो लक्सर में मिले हैं। ये तीनों कोरोना संक्रमित दूसरे राज्यों से हरिद्वार पहुंचे थे। उधर देहरादून में दो लोगों के कोरोना पॉजिटिव की खबर है। देहरादून में ही कोरोना संक्रमित 48 साल के आढ़ती की मौत हो गई। वह एक सब्जी मंडी में काम करता था और कोरोनावायरस से संक्रमित था। उसका इलाज देहरादून कोविड-19 अस्पताल चल रहा था। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की वजह से ये 12वीं मौत है। अस्पताल के सीएमओ बीसी रमोला ने इस बात की पुष्टि की है। बताया गया है की आढ़ती अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल आया था। उसके परिवार के बाकी सदस्य भी कोविड-19 में भर्ती हैं। कुल मिलाकर उत्तराखंड में अब तक 12 कोरोनावायरस मरीजों की मौत हो चुकी है। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: देहरादून में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत..सब्जी मंडी में काम करता था
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1308 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 27
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 33
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 364
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 108
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 321
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 44
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 22
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 118
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 88
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 23