उत्तराखंड में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव..3 लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव
उत्तराखंड में पुलिसकर्मी के अलावा तीन और लोग भी कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। पढ़िए पूरी खबर
Jun 8 2020 8:03AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अब बढ़ रही है। इस बीच उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। यहां एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। पुलिसकर्मी को फिलहाल अधिकारियों ने होम क्वॉरेंटाइन रहने का निर्देश दिया है। खबर हरिद्वार जिले के रुड़की से है। मामला पॉजिटिव आने के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। बताया गया है कि पुलिसकर्मी हरिद्वार के मंगलौर कस्बा चौकी में तैनात है। कई दिनों से बुखार से पीड़ित था। इस वजह से 4 जून को उसकी सैंपलिंग हुई थी। सैंपलिंग के बाद पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिसकर्मी के अलावा तीन और लोग भी कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं। तीनों रुड़की के आदर्श नगर, भंगेड़ी इलाका और माहीग्रान के रहने वाले हैं। तीनों जगह में कुछ इलाकों को भी सील कर दिया गया है। करीब साढे 400 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उड़ता उत्तराखंड: स्मैक की लत ने भोले-भाले गढ़वाली लड़के को मुजरिम बना दिया
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण का आंकड़ा 1355 पहुंच चुका है। लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह भी है की उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 528 मरीज ऐसे हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह स्वस्थ है। एक बात साफ है कि कोरोनावायरस को हम खुद हरा सकते हैं। कुछ सावधानियां बेहद जरूरी है। अगर हम उनका ध्यान रखेंगे तो जाहिर सी बात है कि हम कोरोनावायरस को मात दे सकेंगे। देखिए हर जिले की रिपोर्ट
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1355 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 33
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 33
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 46
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 369
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 135
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 323
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 43
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 44
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 22
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 121
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 90
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 29