आज से अनलॉक-1: उत्तराखंड में बाहरी राज्यों से नहीं आएंगे तीर्थ यात्री..ये 10 नियम पढ़ लीजिए
आपको सबसे पहले ये बता दें कि उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा अभी बाहरी राज्यों के लिए नहीं खुली है। इन 10 बातों पर गौर कीजिए
Jun 8 2020 9:37AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में आज से धार्मिक स्थल, मॉल, होटल, रेस्टोरेंट खुल रहे हैं। इसके लिए क्या गाइडलाइन है..वो भी हम आपको बता रहे हैं लेकिन आपको सबसे पहले ये बता दें कि उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा अभी बाहरी राज्यों के लिए नहीं खुली है। जी हां एक बार फिर से कंफर्म हो जाइए कि बाहरी राज्यों के लिए उत्तराखंड में अभी तीर्थ यात्रा नहीं खुली है। दरअसल सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं हालांकि इन सवालों का जवाब पहले ही गाइडलाइन में दिया जा चुका है। इसलिए हम एक बार फिर से आपको बता रहे हैं कि अभी सिर्फ उत्तराखंड के लोग ही उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा कर सकेंगे। बाहर के राज्यों के लोग फिलहाल उत्तराखंड में तीर्थ यात्रा नहीं कर सकेंगे। अब आप इन नियमों पर भी ध्यान दीजिए। गाइड लाइन के ये 10 नियम एक बार फिर से पढ़ लीजिए
1- कंटेनमेंट जोन में होटल हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज और होमस्टे नहीं खुलेंगे।
2- होटल मैनेजमेंट और होमस्टे मैनेजमेंट को अभी देश के उन जगहों से बुकिंग नहीं लेनी है जहां कोविड-19 हाई लोड पर है। अगर यह नियम तोड़ा तो होटल मैनेजमेंट पर कार्रवाई हो सकती है।
3- होटल मालिक को होटल में आने वाले टूरिस्ट से हर हाल में एक सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म लिखवाना होगा। कि किसी सार्वजनिक परिसर का दौरा नहीं करेगा.आगे भी पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में खुलेंगे होटल, होम स्टे, मंदिर और मॉल..जारी हुए आदेश..ये 10 नियम पढ़ लीजिए
4- सभी रेस्टोरेंट सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुलेंगे।
5- कंटेनमेंट जोन में कोई भी रेस्टोरेंट नहीं खुलेगा।
6- रेस्टोरेंट मैनेजर को हर एक रिकॉर्ड अपने पास रखना होगा। चाहे वो कस्टमर का रिकॉर्ड हो या फिर वेटर का।
7- सभी शॉपिंग मॉल सुबह 7:00 बजे से शाम के 7:00 बजे तक खुलेंगे।
8- कंटेनमेंट जॉन और देहरादून म्युनिसिपल एरिया में शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे।
9- शॉपिंग मॉल प्रबंधन को यह तय करना होगा कि 1 दिन में 50 फ़ीसदी ही दुकानें खोलें।
10- उत्तराखंड में अब मंदिरों के खुलने का समय सुबह 7:00 बजे होगा और बंद होने का समय शाम को 7:00 बजे होगा। अभी दूसरे राज्यों से लोग धार्मिक स्थानों में नहीं आ सकते।