खुशखबरी: उत्तराखंड में आधे से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया..देखिए नए आंकड़े
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की चपेट में आए 1411 मरीजों में से 714 मरीजों ने इस वायरस को ध्वस्त कर दिया गया और सकुशल घर वापसी कर ली है। पढ़िए हर एक जिले की ताजा रिपोर्ट-
Jun 9 2020 10:38AM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल
उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने कुल 1411 लोगों को अभी तक अपनी चपेट में ले लिया है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के साथ उत्तराखंड निवासी भी टेंशन में हैं। मगर राज्य समीक्षा की इस राहत भरी खबर को पढ़ने के बाद आपके मस्तिष्क का तनाव थोड़ा हल्का हो जाएगा। खुशखबरी यह है कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस को हराने वाले मरीजों का आंकड़ा 50 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है। जी हां, हमारे पहाड़ के भाई-बंधु जो इस वायरस की चपेट में आ गए थे, उनमें से आधे से ज्यादा लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है और पूर्णतः स्वस्थ्य हो गए हैं। 1411 मरीजों में से 714 मरीजों ने इस वायरस को ध्वस्त कर दिया गया और सकुशल घर वापसी कर ली है। आज जारी बुलिटन के अनुसार राज्य में 31 नए मामले सामने आए हैं वहीं 51 लोगों ने इस वायरस को ध्वस्त कर दिया है। इम मुश्किल परिस्थितियों में धैर्य रखना बेहद जरूरी है। आगे देखिए हर जिले से लेटेस्ट आंकड़े
यह भी पढ़ें - गढ़वाल राइफल का वीर सपूत आतंकी मुठभेड़ में शहीद.. शत शत नमन
यह समझना भी जरूरी है कि अगर लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं तो अधिकांश लोग इस महामारी के खिलाफ जंग जीत रहे हैं और अस्पतालों से डिस्चार्ज हो रहे हैं। राज्य के आधे से ज्यादा लोगों ने इस वायरस को ध्वस्त करके स्वास्थ्य विभाग और सरकार को राहत दी है। चलिए अब जानते हैं कि हर जिले से कितने लोगों ने इस वायरस को हराया है और स्वस्थ्य हुए हैं। देखिए हर जिले से ठीक होने वाले मरीजों की लिस्ट
अल्मोड़ा 62
बागेश्वर18
चमोली 16
चंपावत 27
देहरादून 112
हरिद्वार 25 नैनीताल 216
पौड़ी गढ़वाल 16
पिथौरागढ़ 21
रुद्रप्रयाग 3
टिहरी 98
यूएस नगर 63
उत्तरकाशी 17