उत्तराखंड: भक्तों के लिए खुले सिद्धबली के द्वार, घर बैठे दर्शन कर लीजिए..ये वीडियो देखिए
हम आपके लिए सिद्धबली मंदिर (Sidhbali Temple Kotdwar) का ये वीडियो लेकर आए हैं। आप भी घर बैठे दर्शन कर लीजिए..देखिए वीडियो
Jun 9 2020 6:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
कोरोना महामारी के चलते सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के आदेश दिए गए थे। इन्हीं में से कोटद्वार का सिद्धबली मंदिर भी शामिल था। अब सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी होने के बाद सिद्धबली मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए थे। साथ ही मंदिर को सैनिटाइज भी किया जा रहा था। सोमवार को सिद्धबली मंदिर के द्वार भक्तों के लिए खोले गए। हालांकि मंदिर में बहुत कम संख्या में ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। धीरे-धीरे मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है। इसके लिए मंदिर समिति भी तैयार है। सिद्धबली मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने से पूर्व मास्क धारण करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही पानी की टंकियों पर हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था भी की गई है। मंदिर को रोज सैनिटाइज किया जाएगा। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मां पूर्णागिरी के कपाट खुले, घर बैठे कर लीजिए दर्शन..देखिए वीडियो
सिद्धबली मंदिर कोटद्वार में स्थित है और इसे मनोकामना पूर्ण करने वाला धाम भी कहा जाता है।