अभी अभी: उत्तराखंड में 49 लोग कोरोना पॉजिटिव..1537 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1537 पहुंच चुका है। आज दोपहर 2:00 बजे के बाद उत्तराखंड में 49 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
Jun 9 2020 9:06PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1537 पहुंच चुका है। आज दोपहर 2:00 बजे के बाद उत्तराखंड में 49 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इन में देहरादून से 14 मरीज, हरिद्वार से 3 मरीज, बागेश्वर से 2 मरीज, टिहरी गढ़वाल से 29 मरीज और उत्तरकाशी से एक मरीज सामने आया है। दोपहर 2:00 बजे के बाद उत्तराखंड में 6 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है और अब वो स्वस्थ हैं। देहरादून में जो 14 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं उनमें से 4 मुंबई से, 1 दिल्ली से, 1 पुणे से, 1 जम्मू से और एक केस निरंजनपुर सब्जी मंडी से सामने आया है। हरिद्वार में जो 3 मामले सामने आए हैं..उनमें से 2 मरीज दिल्ली और एक मरीज मुंबई से लौटा है। बागेश्वर में जो 2 मामले सामने आए हैं..वो दोनों लोग पुणे से लौटे हैं। टिहरी गढ़वाल में 29 मामले सामने आए हैं..इनमें से 15 लोग मुंबई और 14 लोग महाराष्ट्र से लौटे हैं। उत्तरकाशी में जो एक मामला सामने आया है, वो मरीज मुंबई से लौटा है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1537 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 396
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 151
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 328
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 51
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 28
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 221
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 91
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 24
Uttarakhand District wise Coronavirus Positive Cases 9 June 9 PM
1
/
(Uttarakhand District wise Coronavirus Positive Cases 9 June 9 PM)
Uttarakhand Coronavirus Update 9 June 9 PM
2
/
(Uttarakhand Coronavirus Update 9 June 9 PM)