image: Dehradun police jawan coronavirus positive

खतरा: देहरादून पुलिस का सिपाही कोरोना पॉजिटिव, विभाग में हड़कंप

खबर है कि देहरादून निरंजनपुर मंडी में पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगी हुई थी। वहां वो कोरोनावायरस की चपेट में आ गया
Jun 10 2020 7:30AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने देहरादून के पुलिस थाने में भी दस्तक दे दी है। जी हां बताया जा रहा है कि देहरादून में पुलिस विभाग का सिपाही भी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुका है। खबर है कि निरंजनपुर मंडी में ड्यूटी के दौरान थाना पटेल नगर का सिपाही कोरोनावायरस की चपेट में आ गया। पुलिसकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल सिपाही के संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारियां जुटाई जा रही है। आपको बता दें निरंजनपुर सब्जी मंडी में 32 आढ़तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और इसके बाद मंडी को बंद कर दिया गया था। इस दौरान थाना पटेल नगर के पुलिसकर्मियों की ड्यूटी निरंजनपुर मंडी में लगी हुई थी। मंडी में कोरोना संक्रमण के बाद पुलिसकर्मियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। अब थाना पटेल नगर का एक सिपाही कोरोनावायरस पॉजिटिव हुआ है। पुलिस के मुताबिक निरंजनपुर सब्जी मंडी में कोरोनावायरस संक्रमण के बाद सिपाही को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है। सभी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट ली गई थी और शुक्र इस बात का है कि बाकी पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए पहले ही SOP जारी कर दी गई थी इसलिए पटेलनगर थाने को क्वारेंटाइन नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से दुखद खबर, होम क्वारेंटाइन में बुजुर्ग की मौत
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1537 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 396
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 151
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 328
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 51
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 28
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 221
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 91
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 24


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home