अभी अभी: उत्तराखंड में 23 मरीज कोरोना पॉजिटव..1560 पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े 1560 तक पहुंच गए हैं। आज उत्तराखंड में 23 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं।
Jun 10 2020 2:52PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के आंकड़े 1560 तक पहुंच गए हैं। आज उत्तराखंड में 23 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 6 मरीज देहरादून से, 3 मरीज हरिद्वार से, 6 मरीज नैनीताल से, एक मरीज पौड़ी गढ़वाल से, 2 मरीज टिहरी गढ़वाल से, 4 मरीज उधम सिंह नगर से और एक मरीज उत्तरकाशी जिले से सामने आया है। देहरादून में जो 6 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मेले हैं उनकी ट्रेवल हिस्ट्री अब तक पता नहीं लगी है। हरिद्वार में जो 3 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं, वो दिल्ली से आए हैं। नैनीताल में जो 6 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं..उनमें से 4 महाराष्ट्र से आए हैं। पौड़ी गढ़वाल में जो एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिला है वो मुंबई से लौटा है। टिहरी में 2 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं और दोनों ही महाराष्ट्र से लौटे हैं। उधम सिंह नगर में जो 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं इनमें से दो मुंबई से लौटे हैं, एक गुरुग्राम से और एक उत्तर प्रदेश से। उत्तरकाशी में जो एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है वह नोएडा से लौटा है। आज कुल मिलाकर 53 लोगों ने कोरोनावायरस को मात दी है। इन में से 22 देहरादून से हैं, तीन अल्मोड़ा से, 15 उधम सिंह नगर जिले से हैं और 9 हरिद्वार से हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून के लिए कोरोना का रेड सिग्नल, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1560 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 34
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 402
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 154
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 334
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 52
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 51
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 28
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 223
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 25