image: People made distance from corona warrior family

देहरादून: कोरोना वॉरियर के परिवार से लोगों ने किया ऐसा बर्ताव, ये शर्मनाक है

कोरोना को हराकर घर लौटी महिला डॉक्टर ने जब घर के बाहर बैरिकेडिंग लगी देखी तो उनकी आंखें भर आईं। आगे पढ़िए पूरी खबर
Jun 10 2020 5:04PM, Writer:कोमल नेगी

कोरोना के खिलाफ जंग में कोरोना वॉरियर्स अपनी जान दांव पर लगाकर लोगों की सेवा में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इन्हें सैल्यूट कर रहे हैं, लेकिन हकीकत ये है कि इन्हें आज भी समाज में भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है। दिल तोड़ देने वाली ऐसी ही एक तस्वीर देहरादून से आई है। जहां कोरोना को हराकर घर लौटी महिला डॉक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती साथी डॉक्टरों से साझा की। कोरोना संक्रमितों का इलाज करने के दौरान दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की महिला डॉक्टर कोरोना की जद में आ गईं थीं। अस्पताल में इलाज के बाद जब वो घर लौटीं तो घर के आस-पास बैरिकेडिंग लगी देख उनकी आंखें भर आईं। वो किसी तरह छोटे से कटे हिस्से को पार करते हुए घर के भीतर दाखिल हुईं और फफक कर रो पड़ीं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून के लिए कोरोना का रेड सिग्नल, कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा
डॉक्टरों के वॉट्सएप ग्रुप पर उन्होंने अपनी पीड़ा बयां की और बताया कि उनके अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनके परिवार को किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। महिला डॉक्टर ने बताया कि संक्रमितों के इलाज के दौरान वो अपने घर से दूर होटल में रहीं, इस दौरान उनके परिवार के साथ पड़ोसियों ने अच्छा बर्ताव नहीं किया। आस-पड़ोस के लोगों ने उनके परिवार से दूरी बना ली। महिला डॉक्टर की आपबीती जानकर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने उन्हें कॉल किया और उनकी हिम्मत बढ़ाई। उन्होंने महिला डॉक्टर से सब्र बनाए रखने की अपील भी की। वहीं पीएमएचएस के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. नरेश नपल्चयाल और डॉ मनोज वर्मा ने सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की। ताकि उनका मनोबल बना रहे और वो उत्साह के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home