पहाड़ की खूबसूरती के बीच शानदार गढ़वाली गीत, अब तक 7 लाख लोगों ने देखा..आप भी देखिए
ये गीत आज के जमाने का गीत जरूर है..लेकिन अच्छे शब्दों के साथ इस गीत (Latest Garhwali Songs) की मिठास बढ़ाई गई है। कैमरा वर्क में भी अच्छी मेहनत दिखती है...
Jul 6 2020 1:09PM, Writer:कोमल नेगी
गढ़वाली गीत ‘छ्वीयों लगाण कु ढंग’ यूट्यूब पर लांच होते ही छा गया है। गीत शानदार है और इसका फिल्मांकन भी। जो लोग रिमिक्स और रैप से हटकर कुछ ओरिजनल देखना-सुनना चाहते हैं, उन्हें ये गीत उन्हें बहुत पसंद आएगा। यूट्यूब पर लांच हुए गढ़वाली गीत को अब तक हजारों बार देखा और सुना गया। पेज पॉजिटिव कमेंट्स से भरा हुआ है। सोशल मीडिया ग्रुप में भी गीत को खूब लाइक-शेयर किया जा रहा है। ‘छ्वीयों लगाण कु ढंग’ गीत को टीम टोर्नाडो ने तैयार किया है। डायरेक्शन ने-यो फरस्वाण का है। ने-यो फरस्वाण ने डायरेक्शन से लेकर सिंगिंग और एक्टिंग तक की सारी जिम्मेदारी खुद निभाई है। जिसके लिए उनकी तारीफ की जानी चाहिए। ‘छ्वीयों लगाण कु ढंग’ आज के जमाने का प्रेम गीत है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: थल की बाजार से धूम मचाने वाले बीके सामंत का नया गीत लॉन्च..आप भी देखिये
एक्टिंग में ने-यो फरस्वाण और पूजा चंद ने अच्छा काम किया है। म्यूजिक गुंजन डंगवाल का है, और उनका काम हमेशा की तरह शानदार रहा है। ने-यो फरस्वाण का गाया गीत आज के जमाने का गीत जरूर है, लेकिन इस गढ़वाली गीत में आपको पहाड़ की खुश्बू और खूबसूरती दोनों का एहसास होगा। सिनेमेटोग्राफी गजब की है। ड्रोन शॉट्स की भी तारीफ करनी होगी। जिन पर उत्कर्ष रौथाण की मेहनत साफ दिखती है। खूबसूरत लोकेशन ने इस गीत की खूबसूरती और बढ़ा दी है। इसे देखकर आपको पहाड़ से एक बार फिर प्यार हो जाएगा। उत्तराखंड के युवा प्रतिभाशाली और बेहद ऊर्जावान हैं। हर क्षेत्र में कुछ नया और मनोरंजक करने की जबर्दस्त क्षमता रखते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे प्रतिभाशाली कलाकारों को अवसर देने का काम कर रहा है। आगे देखिए वीडियो
यह भी पढ़ें - पहाड़ के लोकगायक गजेंद्र राणा का नया गढ़वाली गीत, आप भी देखिए ये वीडियो
अब आपको ये गढ़वाली गीत का वीडियो दिखाते हैं, जो बेहद शानदार है। ‘छ्वीयों लगाण कु ढंग’ आपको कैसा लगा, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। आगे देखें वीडियो...