image: Corona Survivor Anuj Negi Pauri Garhwal

गढ़वाल: कोरोना से जंग जीते अनुज नेगी, जानिए क्या कहता है उनका अनुभव..देखिए वीडियो

गढ़वाल के अनुज नेगी की कहानी आपके साथ साझा करेंगे जिन्होंने न केवल कोरोना को ध्वस्त किया है बल्कि उन्होंने राज्य के लोगों को पॉजिटिव रहने का संदेश भी दिया है। ये वीडियो देखिए
Jul 6 2020 1:54PM, Writer:अनुष्का ढौंडियाल

उत्तराखंड राज्य अब रिकवरी रेट के मामले में देश के दूसरे नंबर पर आ चुका है। यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि हमारे कोरोना वॉरियर्स ने दिन-रात एक करके अपनी जान की परवाह किए बगैर मेहनत से राज्य का रिकवरी रेट देश के दूसरे नंबर पर पहुंचाया है। प्रदेश का रिकवरी रेट 80% से ऊपर पहुंच चुका है अर्थात जितने मरीजों को कोरोना ने अबतक अपनी चपेट में लिया है उनमें से 80% मरीज एकदम स्वस्थ हो चुके हैं। पौड़ी जिले में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आई है वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। आज हम एक युवा का कोरोना के साथ एक्सपीरियंस आपके साथ शेयर करना चाहते हैं जिन्होंने कोरोना को अपनी हिम्मत और सावधानी से ध्वस्त कर दिया है। हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल के अनुज नेगी की जो राज्य के कोरोना सर्वाइवर्स में से एक हैं। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: डेढ़ साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, माता-पिता भी कोरोना संक्रमित
अनुज नेगी ने ईटीवी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि इस वायरस को हराने के लिए सावधानी के साथ-साथ इच्छा शक्ति भी बहुत मायने रखती है। इसलिए अंदरूनी तौर पर हिम्मत रखना बेहद जरूरी है। बता दें कि अनुज 6 जून को रेड जोन दिल्ली से वापस आए थे। वापस आने के बाद उनको कोरोना के हल्के लक्षण दिखे जिसके बाद उन्हें पौड़ी जिला अस्पताल में आइसोलेट कर लिया गया। 11 जून को अनुज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अनुज डरे नहीं, बल्कि उन्होंने संयम से काम लिया। पॉजिटिव पाए जाने के बाद अनुज को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत थोड़ी स्थिर होने पर अनुज की 21 जून को वापस घर भेज दिया गया और हफ्ते भर तक होम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए मगर अनुज ने एहतियात बरतते हुए खुद को 7 की जगह 12 दिनों तक होम आइसोलेशन में रखा। आगे देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड बना कोरोना के खिलाफ जंग में मिसाल, रिकवरी रेट के मामले में देश में दूसरा नंबर
होम क्वारंटाइन में रहने के बाद अनुज का स्वास्थ्य सुधरने लगा और अब उनके अंदर कोरोना के लक्षण बिल्कुल न के बराबर हैं। वहीं अनुज की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। पौड़ी के अनुज नेगी ने कोरोना से जंग जीत ली है और पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं। अनुज नेगी ने कहा है कि कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले सभी लोगों के अंदर इच्छाशक्ति का होना बहुत जरूरी है। डॉक्टर्स का कहा माने, धैर्य न खोएं और टेस्टिंग करवाते रहें। उन्होंने कहा है कि कोरोना से भयभीत होने की बजाय उससे लड़ना सीखना जरूरी है। पौड़ी के आंकड़ों की बात करें तो 145 में से 135 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 4 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है और 6 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अर्थात पौड़ी जिले में अब 6 एक्टिव केस बचे हैं। इसी के साथ जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। साथ ही उन लोगों की भी खुशी का ठिकाना नहीं है जो इस वायरस के खिलाफ जंग जीत कर आए हैं।

सब्सक्राइब करें -


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home