image: 4 youth arrested with pistol in Haridwar

उत्तराखंड: दिल्ली से टशन दिखाने आए 4 बिगड़ैल, हाथ में थी पिस्टल..पुलिस ने सिखाया सबक

हथियार के साथ युवकों की गिरफ्तारी ने बॉर्डर की चौकसी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कांवड़ मेला स्थगित होने के बाद बॉर्डर पर मुस्तैदी के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के युवक विदेशी पिस्टल और कारतूस लेकर बॉर्डर पार कर गए...
Jul 6 2020 7:50PM, Writer:कोमल नेगी

आज के युवाओं को हो क्या गया है? टशन दिखाने का ये कैसा शगल युवाओं के सिर पर सवार है? विदेशी पिस्टल लेकर हरिद्वार में तफरीह कर रहे 4 युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में केस दर्ज हुआ है। जांच के दौरान पता चला कि चारों लड़के पहले भी अवैध हथियार रखने के आरोप में जेल जा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद उनसे पिस्टल लहराने का टशन नहीं छूटा। यही टशन युवकों को एक बार फिर जेल की सलाखों के पीछे ले गया। चारों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं। ये लोग हरिद्वार में घूमने आए थे। इसी दौरान एक युवक के हाथ में पुलिस को पिस्टल दिखाई दी। जिसके बाद हरिद्वार पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया। बीती रात हरिद्वार पुलिस की टीमें शहर कोतवाल अमरजीत सिंह के नेतृत्व में बाहरी यात्रियों कि चेकिंग कर रही थीं। रात करीब डेढ़ बजे अलकनंदा होटल की तरफ से एक गाड़ी निकली। उसमें आगे की सीट पर बैठे युवक पर नजर पड़ी तो पुलिस हैरान रह गई। आगे पढिए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: खुलेआम घूम रहे दहेज हत्या के आरोपी, दर दर भटक रहा बेटी का पिता..देखिए वीडियो
युवक के हाथ में पिस्टल थी। पुलिस ने ड्राइवर को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। पुलिस ने युवकों का पीछा किया और घेराबंदी करते हुए गाड़ी को कुछ दूरी पर रोक लिया। तलाशी के दौरान एक युवक के पास से इटली की बनी पिस्टल और 4 कारतूस बरामद हुए। पिस्टल की कीमत तीन से साढ़े तीन लाख बताई गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली के अलग-अलग थानों में केस दर्ज हैं। पकड़े गए युवकों में प्रवीण सिंह उर्फ सूर्या, शिवम उर्फ रोहित, श्रवण उर्फ अक्षय और सुबेर सिंह शामिल हैं। सभी लड़के दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहते हैं। आरोपियों में से दो युवक प्रॉपर्टी डीलर हैं। एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी का मालिक है, जबकि एक युवक खुद को स्टूडेंट बता रहा था। चारों युवक हरिद्वार घूमने निकले थे, लेकिन अपनी एक हरकत के चलते सीधे जेल पहुंच गए।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: न मास्क, ना सोशल डिस्टेंसिंग, बीजेपी विधायक के लिए कोई नियम नहीं?
हथियार के साथ युवकों की गिरफ्तारी ने बॉर्डर की चौकसी पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। कांवड़ मेला स्थगित होने के बाद बॉर्डर पर मुस्तैदी के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद दिल्ली के युवक विदेशी पिस्टल और कारतूस लेकर बॉर्डर पार कर गए। बॉर्डर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने गाड़ी की तलाशी लेने तक की जहमत नहीं उठाई। बहरहाल हरिद्वार पुलिस ने युवकों की गाड़ी सीज कर दी है। गिरफ्तारी के बाद चारों युवकों को जेल भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय हरिद्वार के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर...

Posted by Haridwar Police on Sunday, July 5, 2020


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home