image: Subramanian Swamy's tweet against Uttarakhand BJP

उत्तराखंड BJP के नैतिक पतन से मैं दुखी हूं- सुब्रमण्यम स्वामी

देवस्थानम बोर्ड के गठन का विरोध कर रहे सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी पार्टी की सरकार के लिए ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद से बीजेपी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है...
Jul 9 2020 11:39AM, Writer:कोमल नेगी

सुब्रमण्यम स्वामी....पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद और मशहूर अधिवक्ता। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी की इन दिनों अपनी ही पार्टी की सरकार से ठनी हुई है। वजह है चारधाम देवस्थानम बोर्ड। चारधाम देवस्थानम बोर्ड के गठन के खिलाफ सुब्रमण्यम स्वामी मोर्चा खोले हुए हैं। इस मामले में उन्होंने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की हुई है। जिसमें चारधाम देवस्थानम बोर्ड को असंवैधानिक बताया गया है। बोर्ड के गठन को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी जब-तब सोशल मीडिया के जरिए अपना विरोध जताते रहे हैं। हाल ही में सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी सरकार के लिए ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया, जिसके बाद से पार्टी को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। मसला वही है। चारधाम देवस्थानम बोर्ड। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - आज की सबसे बड़ी खबर, मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर विकास दुबे गिरफ्तार..देखिए वीडियो
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर पर लिखा कि वो उत्तराखंड में बीजेपी के नैतिक पतन से सचमुच दुखी हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रदेश के बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि देवस्थानम बोर्ड के खिलाफ उत्तराखंड में उनके केस के खिलाफ वकालत करने के लिए बीजेपी के कुछ लोगों ने क्रिश्चियन संस्थाओं से आर्थिक मदद ली है। सुब्रमण्यम स्वामी की इस पोस्ट ने उत्तराखंड बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। उनकी पोस्ट पर हजारों लोगों ने रिएक्ट किया। सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया। ज्यादातर कमेंट उत्तराखंड बीजेपी के खिलाफ हैं। देशभर में उत्तराखंड बीजेपी की आलोचना हो रही है। वहीं इस बारे में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि उन्हें पोस्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं है।उत्तराखंड में बीजेपी नेता राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी से दूरी बनाए हुए हैं। वजह है वो जनहित याचिका, जो सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रदेश सरकार की तरफ से लाए गए देवस्थानम एक्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर की हुई है।

यह भी पढ़ें - देहरादून में दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव, दुल्हन समेत 17 लोग क्वारेंटाइन
स्वामी ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन एक्ट को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने चारधाम देवस्थानम प्रबंधन एक्ट को असंवैधानिक करार दिया। वो पहले भी कह चुके हैं कि मंदिरों को चलाना सरकार का काम नहीं है। बता दें कि राज्य सरकार ने देवस्थानम बोर्ड अधिनियम बनाकर चारधाम और 51 अन्य मंदिरों का प्रबंधन अपने हाथ में लिया है। जिसका सुब्रमण्यम स्वामी लगातार विरोध कर रहे हैं।



View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home