गुड न्यूज: उत्तराखंड की सैर कर सकेंगे दूसरे राज्यों के पर्यटक, इन नियमों का करना होगा पालन
उत्तराखंड के द्वार पर्यटकों के लिए खुल गए हैं। दूसरे राज्यों के पर्यटक अब उत्तराखंड घूमने आ सकते हैं, हालांकि इस दौरान पर्यटकों को कुछ नियमों का ध्यान रखना होगा...
Jul 9 2020 3:27PM, Writer:कोमल नेगी
उत्तराखंड घूमने की प्लानिंग कर रहे पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तराखंड पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है। दूसरे राज्यों के पर्यटक अब उत्तराखंड घूमने आ सकते हैं। प्रदेश के द्वार पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं। अब चारधाम को छोड़ कर पर्यटक उत्तराखंड में कहीं भी बेरोकटोक घूम सकेंगे। हालांकि जो पर्यटक उत्तराखंड आना चाहते हैं, उन्हें कई नियमों का पालन करना होगा। उत्तराखंड में भ्रमण की सुविधा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी, जिन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है और जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा और भी कई नियमों का ध्यान रखना होगा। लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए भी उत्तराखंड आ सकते हैं। इन्हें क्वारेंटीन नहीं होना होगा, लेकिन हां ये शर्त जरूर है कि मेहमान शादी समारोह के अलावा किसी और जगह पर नहीं जाएंगे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 9 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
उत्तराखंड एक बार फिर पर्यटकों की चहल-पहल से गुलजार होने वाला है। पर्यटन संबंधी गतिविधियां बढ़ाने के लिए नई गाइड लाइन जारी की गई है। पर्यटक कोरोना टेस्ट कराने के बाद उत्तराखंड घूमने आ सकते हैं। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें प्रदेश में क्वारेंटीन रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि पर्यटकों के लिए चारधाम की यात्रा पर अब भी रोक लगी है। फिलहाल चारधाम यात्रा का संचालन सिर्फ उत्तराखंड निवासियों के लिए किया जा रहा है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटकों की आवाजाही होने से राज्य के पर्यटन व्यवसाय को रफ्तार मिलेगी। पर्यटक कोविड-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लेकर राज्य में एंट्री कर सकेंगे। राज्य के खूबसूरत पर्यटक स्थलों का आनंद ले सकेंगे। आगे भी पढ़ लीजिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में यहां बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, केंद्र सरकार उठाएगी खर्च..मिलेगा रोजगार
पर्यटन संबंधी गतिविधियां शुरू होने से इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को फिर से रोजगार मिलेगा। पर्यटकों को उत्तराखंड आने से पहले क्या करना होगा, ये भी जान लें। राज्य में आने से पहले स्मार्ट सिटी देहरादून के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के वक्त कोविड-19 संबंधी रिपोर्ट अपलोड करनी होगी। राज्य में घूमते वक्त पर्यटक को ये रिपोर्ट अनिवार्य रूप से अपने साथ रखनी होगी। जिन पर्यटकों ने टेस्ट नहीं कराया है, उन्हें राज्य में आने पर कम से कम 7 दिन की होटल बुकिंग करानी होगी। ऐसा करने के बाद ही राज्य में एंट्री मिल सकेगी। ऐसे लोग पहले 7 दिन तक होटल में रहने के बाद कहीं भी घूम सकेंगे। पर्यटकों के लिए आईसीएमआर अधिकृत लैब से आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य है। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए।