image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 9 july

अभी अभी: उत्तराखंड में 47 लोग कोरोना पॉजिटिव..3300 के पार पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 47 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3300 को पार कर चुका है।
Jul 9 2020 8:37PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 47 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3300 को पार कर चुका है। आज उत्तराखंड के चंपावत जिले से दो, देहरादून जिले से 20, नैनीताल जिले से 12, पौड़ी गढ़वाल से 5, टिहरी गढ़वाल से पांच और उधम सिंह नगर जिले से 3 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 22 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। अब उत्तराखंड में स्वस्थ हुए मरीजों का आंकड़ा 2672 हो गया है। आज अल्मोड़ा जिले से दो, बागेश्वर जिले से तीन, देहरादून जिले से छह, हरिद्वार जिले से एक, नैनीताल जिले से नौ और उत्तरकाशी जिले से एक मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। आगे देखिए उत्तराखँड के हर जिले से कोरोना संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में लगेंगे वाई-फाई से लैस स्मार्ट पोल..IAS दीपक रावत ने दिखाया ये शानदार वीडियो
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3305 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 198
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 93
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 63
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 796
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 331
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 558
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 155-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 70
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 66
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 426
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 358
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 87

यह भी पढ़ें - उत्तराखंडी भाइयों ने दुबई से लगाई गुहार, ‘हमारी मदद करो सरकार’..देखिए वीडियो
उत्तराखंड में 2621 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 177 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 85 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 72 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 51 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 614 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 301 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 370 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 136 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 63 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 65 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 418 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 227 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 64 मरीज स्वस्थ हुए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home