image: List of Containment Zone in Uttarakhand 16 July

उत्तराखंड में 5 जिलों के 85 इलाके पूरी तरह सील, यहां कोरोना संक्रमण का बड़ा खतरा

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पांच जिलों के 85 इलाके सील किए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में हर तरह की गतिविधि पर पाबंदी रहेगी, लोग घरों से बाहर नहीं निकलेंगे...
Jul 16 2020 12:08PM, Writer:कोमल नेगी

अनलॉक की शुरुआत होने के साथ ही पाबंदियों में छूट मिलने लगी है, लेकिन प्रदेश के 85 इलाकों में अब भी पूरी तरह लॉकडाउन है। पांच जिलों के 85 इलाके सील हैं। वजह है कोरोना का बढ़ता संक्रमण। एक के बाद एक कोरोना के कई केस मिलने के बाद प्रशासन ने 85 इलाके सील कर दिए। कंटेनमेंट जोन में लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगी है। सभी तरह की दुकानें, बाजार और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। जरूरी सामान की आपूर्ति प्रशासन कराएगा। किस जिले में कितने कंटेनमेंट जोन हैं, ये भी जान लें। कंटेनमेंट जोन के मामले में हरिद्वार अब भी टॉप पर है। हरिद्वार में 59 इलाके सील हैं। जिले के रुड़की में 28 इलाके सील हैं। जिनमें कृष्णानगर, मोहल्ला सुभाषनगर, ग्राम टोडा, मोहनपुरा, कृष्णानगर गली नंबर 3, चंद्रपुरी, मेवाड़ खुर्द, पूर्वी दीनदयाल, ग्राम नगला, डबल फाटक वार्ड नंबर-9, मोहल्ला किला मंगलौर, आदर्श शिवाजी नगर, पनियाला, जैन चाट वाली गली, नंद विहार, सुभाष नगर, पश्चिमी शिव पुरम, ग्राम सलीमपुर, सुनहारा रोड, साउथ प्रीत विहार कॉलोनी, ग्राम नारसन कला, नगर पालिका मंगलौर का वार्ड नंबर 20, सलेमपुर, डंडेरा, आईआरआई कॉलोनी का वार्ड नंबर 15 और मयूर गौरव गोयल वाली गली शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: पंजाब से बारात लेकर लौटा ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव..दूल्हा-दुल्हन समेत 41 लोग क्वारेंटीन
भगवानपुर में 8 इलाके सील हैं। जिनमें ग्राम बुग्गावाला, ग्राम भलस्वागंज, सम्राट कॉलोनी, ग्राम चऊली, नोकरा ग्रांट, दरियापुर, ग्राम महेश्वरी और ग्राम टांडा हसनगढ़ शामिल हैं। लक्सर में नियामतपुर और ग्राम खेड़ी सील हैं। हरिद्वार शहर में 21 इलाके कंटेनमेंट जोन हैं। जिनमें बीएचईएल सेक्टर-3, हरिहरधाम, शिवालिक नगर, ग्राम ज्वालापुर, मोहल्ला नाथनगर, तिबड़ी, ग्राम समसपुर, गणेश विहार, फ्रेंडस कॉलोनी, किशनपुर, शिवप्रिया विहार, श्यामपुर, मोहल्ला लक्काधरन, ग्राम धारीवाला, मोहल्ला आर्यनगर, मोहल्ला चकिया, ग्राम दादूपुर और ग्राम शिवदासपुर शामिल हैं। अब राजधानी देहरादून का हाल जान लेते हैं।
देहरादून में 9 इलाके कंटेनमेंट जोन में हैं। शहर में गोविंदगढ़, ईदगाह, भट्टा गांव, इंद्रेशनगर, किशन नगर एंक्लेव सील हैं। विकासनगर में हरिपुर, कोरल लेबोरेट्री लिमिटेड, शिवनगर बस्ती और ग्राम जामनीपुर का वार्ड नंबर 8 सील हैं।

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 104 लोग कोरोना पॉजिटिव..3785 पहुंचा आंकड़ा
ऊधमसिंहनगर जिले में 11 इलाके सील हैं। यहां खटीमा में राजीव नगर, गदरपुर में आवास विकास कॉलोनी और इस्लामनगर सील किए गए हैं। बाजपुर में ग्राम बाजपुर और टीचर कॉलोनी सील हैं। काशीपुर में काली बस्ती, मोहल्ला पुष्प विहार, मोहल्ला अली खान, आवास विकास बिल्डिंग सील हैं। रुद्रपुर में वार्ड नंबर-6 जगतपुरा और ग्राम हल्दी कॉलोनी सील हैं।
नैनीताल जिले में दो इलाके सील किए गए हैं, जिनमें हल्द्वानी का इंद्रनगर और उजाला नगर शामिल है।
इसी तरह उत्तरकाशी के डूंडा में पतूड़ी, ग्राम मातली के गोट्या तोक, नगर पालिका का वार्ड नंबर-9 और वार्ड नंबर 2 सील हैं। कंटेनमेंट जोन में प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home