image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 17 july

अभी अभी: उत्तराखंड में 120 लोग कोरोना पॉजिटिव..4100 के पार पहुंचा आकंड़ा

उत्तराखंड में आज 120 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4102 पहुंच चुका है।
Jul 17 2020 7:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि उत्तराखंड में आज 120 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4102 पहुंच चुका है। अब उत्तराखंड में कुल मिलाकर 996 एक्टिव केस है। उत्तराखंड में अब तक 51 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है। आज उत्तराखंड में अल्मोड़ा से एक मरीज, चंपावत जिले से एक मरीज, देहरादून से 38 मरीज, हरिद्वार से 21 मरीज, नैनीताल से 7 मरीज, पौड़ी गढ़वाल से 6 मरीज और उधम सिंह नगर से 46 मरीज कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज की रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर 26 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। इनमें अल्मोड़ा से 2 लोग, चंपावत से एक व्यक्ति, देहरादून से 10 व्यक्ति, हरिद्वार से सात व्यक्ति, पौड़ी गढ़वाल से एक व्यक्ति और उत्तरकाशी से पांच व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौटे। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोनावायरस संक्रमण के लेटेस्ट आंकड़े।


उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 4102 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 204
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 81
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 999
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 455
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 648
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 182-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 77
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 447
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 671
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 102


उत्तराखंड में 3021 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 200 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 92 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 76 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 56 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 721 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 318 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 458 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 152 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 65 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 65 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 424 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 306 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 88 मरीज स्वस्थ हुए


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home