image: 200 employees in Uttarakhand SIDCUL corona positive

उत्तराखंड: सिडकुल में 200 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव, पुलिस केस दर्ज

हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जो लापरवाही बरती गई, उसका खामियाजा 224 कर्मचारियों को भुगतना पड़ा, ये सभी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं...
Jul 21 2020 9:35AM, Writer:कोमल नेगी

हिंदुस्तान यूनिलीवर की गिनती देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में होती है, लेकिन पिछले दिनों इस कंपनी में कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर जो लापरवाही बरती गई, उसका खामियाजा 224 कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। कंपनी के 224 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक साथ कई कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई सवाल खड़े होने लगे हैं। लोगों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन और प्रशासन ने ठोस निर्णय लिए होते तो ये नौबत नहीं आती। इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि सिडकुल स्थित हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के खिलाफ कानूनी एक्शन लिया गया है। कंपनी के खिलाफ आज मुकदमा दर्ज हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर में कोरोना के 224 केस सामने आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज 127 लोग कोरोना पॉजिटिव, 4642 पहुंचा आंकड़ा..सावधान रहें
प्रशासन ने कंपनी में प्रोडक्शन बंद करा दिया है। रविवार को सिडकुल स्थित कंपनी के 153 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले थे, शाम होते-होते ये आंकड़ा 220 तक पहुंच गया। सोमवार सुबह चार और कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 224 हो गई है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कंपनी पर कर्मचारियों को इकट्ठा कर लोगों की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने इसकी पुष्टि की। अब तक कंपनी के 224 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 496 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। हरिद्वार में लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। डीएम ने जिले के सभी उद्योगों में दस फीसदी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने के आदेश जारी किए हैं, टेस्ट का खर्चा कंपनी खुद उठाएगी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के दो जिलों ने दी कोरोना को मात, सभी कोरोना वॉरियर्स को बहुत बधाई
साथ ही संक्रमण रोकने के लिए 30 नई स्वास्थ्य टीमों का गठन किया गया है। जिले में अब संक्रमण रोकने के लिए कुल 58 टीमें काम करेंगी, जिनमें 158 कर्मचारी होंगे। हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव मिले कर्मचारियों का इलाज उन्हीं के क्षेत्रों में शुरू कर दिया गया है। यहां कोविड केयर सेंटर दोबारा शुरू किए गए हैं। इसके अलावा कुछ मरीजों को ऋषिकुल और गुरुकुल आयुर्वेद के अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 4642 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 215
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1114
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 727
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 700
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 186
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 80
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 456
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 729
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 117


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home