अभी अभी: उत्तराखंड में आज कोरोना ने लगाई डबल सेंचुरी, 4849 पहुंचा आंकड़ा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 210 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4849 पहुँच गया है।
Jul 21 2020 8:14PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड में कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा बुलेटिन के अनुसार आज उत्तराखंड में 210 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद उत्तराखंड में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4849 पहुँच गया है। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ अब रुकने का नाम नही ले रहा है, आज देहरादून में 65, हरिद्वार में 52, नैनीताल में 15, टेहरी मे 21, उधमसिंह नगर में 34, उत्तरकाशी मे 16, अल्मोड़ा मे 5 और चंपावत मे 2 कोरोना पॉजिटिव आये। पिछले 1 हफ्ते में उत्तराखंड में 1043 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिसमे 35 फीसदी मरीज अकेले हरिद्वार में ही आए है। आज उत्तराखंड में 85 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही अब तक उत्तराखंड में 3297 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1459 एक्टिव केस हैं। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना वायरस संक्रमण के लेटस्ट आंकड़े।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 4849 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 220
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 82
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 76
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1178
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 777
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 715
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 186
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 80
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 477
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 763
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 133