अभी अभी: उत्तराखंड में 143 लोग कोरोना पॉजिटिव, 6100 के पार पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 143 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6104 पहुंच चुका है।
Jul 26 2020 8:31PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 143 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6104 पहुंच चुका है। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 2437 एक्टिव केस है। आज अल्मोड़ा जिले से तीन ,चमोली जिले से एक, देहरादून जिले से 46, हरिद्वार जिले से 26, नैनीताल जिले से पांच, पौड़ी गढ़वाल से तीन, रुद्रप्रयाग जिले से एक, टिहरी गढ़वाल से एक, उधम सिंह नगर जिले से 51 और उत्तरकाशी जिले से 6 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज कुल मिलाकर 71 लोग स्वस्थ हुए हैं और अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। आज उत्तराखंड के चंपावत जिले से 9, देहरादून से 43, हरिद्वार से 5, टिहरी गढ़वाल से 12 और उत्तरकाशी जिले से 2 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। उत्तराखंड में कुल मिलाकर 223 जगहें सील हैं। इसका मतलब यह है कि उत्तराखंड में कुल मिलाकर 223 कंटेनमेंट जोन है
यह भी पढ़ें - गढ़वाल की नीति रावत..देश की पहली महिला स्पोर्ट्स कमेंटेटर, जिसने NBA पैनल में बनाई जगह
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 6104 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 267
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 98
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 83
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 96
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1437
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1129
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 931
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 199
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -105
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 69
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 497
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1025
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 168
उत्तराखंड में 3566 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 202 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 94 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 81 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 69 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 934 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 358 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 541 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 164 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 70 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 66 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 454 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 432 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 101 मरीज स्वस्थ हुए