उत्तराखंड शासन को मिला नया मुखिया, IAS ओमप्रकाश के नाम पर लगी मुहर
आईएएस ओम प्रकाश को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया है। इस बारे में आदेश जारी हो गया है।
Jul 30 2020 6:18PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड शासन से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आईएएस ओम प्रकाश को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया है। जी हां सोशल मीडिया पर एक आदेश वायरल हो रहा है। इस आदेश के मुताबिक आईएएस ओम प्रकाश को मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन के पद पर तैनात किए जाने का निर्णय लिया गया है। पहले से ही इस बात की संभावनाएं जताई जा रही थी कि उत्तराखंड के मुख्य सचिव के पद पर आईएएस ओम प्रकाश को जगह मिलेगी। आपको बता दें 31 जुलाई को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह रिटायर हो रहे हैं। पहले से ही माना जा रहा है कि इस हफ्ते प्रदेश सरकार मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के उत्तराधिकारी की घोषणा करेगी। उत्तराखंड सरकार की तरफ से IAS उत्पल कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को नहीं भेजा गया है। इस दौड़ में ओमप्रकाश का नाम सबसे आगे चल रहा था। आपको बता दें कि ओम प्रकाश 1987 बैच के IAS अफसर रह चुके हैं। वरिष्ठता के क्रम की बात करें तो आईएएस ओमप्रकाश का नाम ही तय माना जा रहा था।
यह भी पढ़ें - दुखद: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर 3 छात्राओं ने की खुदकुशी
ये है आदेश
1
/
आईएएस ओमप्रकाश को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का बेहद विश्वासपात्र माना जाता है। आज ये आदेश जारी किया गया है।
तय माना जा रहा था नाम
2
/
ओम प्रकाश 1987 बैच के IAS अफसर रह चुके हैं। वरिष्ठता के क्रम की बात करें तो आईएएस ओमप्रकाश का नाम ही तय माना जा रहा था।