image: 8 people coronavirus infected in Ranikhet

उत्तराखंड: कंटेनमेंट जोन में 6 महीने के बच्चे समेत 8 लोग कोरोना पॉजिटिव

रानीखेत के कंटेंटमेंट जोन घोषित हो रखे जरूरी बाजार में बीते बुधवार को एक 6 महीने के बच्चे समेत कुल आठ लोगों की कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है, जिसके बाद इलाके में हंगामा मच गया है।
Jul 30 2020 7:59PM, Writer:Komal Negi

राज्य में कोरोना के आंकड़े साढ़े 6 हजार पार कर चुके हैं। इसी के साथ राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूलते नजर आ रहे हैं। 6587 में से 3720 कोरोना वायरस मरीज पूर्णत: स्वस्थ हो गए हैं। वहीं अब राज्य में कुल 2759 कोरोना वायरस के एक्टिव केस बचे हैं। वहीं राज्य के मृत्यु दर की बात करें तो आंकड़े भयंकर हैं। राज्य में अबतक कुल 70 कोरोनावायरस के मरीज इसके खिलाफ जंग हार चुके हैं और उनकी मृत्यु भी हो चुकी है। राज्य के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों कोरोनावायरस मरीज निकल रहे हैं। अल्मोड़ा जिले में भी खौफ का माहौल जारी है। अल्मोड़ा जिले में ढाई सौ से अधिक मामले हो चुके हैं और राज्य में अबतक 2 मृत्यु हो चुकी है। हाल ही में अल्मोड़ा के रानीखेत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - देहरादून जेल में 98 कैदी कोरोना पॉजिटिव, 700 कैदियों की सैंपल जांच शुरू
रानीखेत के कंटेंटमेंट जोन घोषित हो रखे जरूरी बाजार में बीते बुधवार को एक 6 महीने के मासूम समेत कुल आठ लोगों की कोरोनावायरस पॉजिटिव आई है, जिसके बाद इलाके में हंगामा मच गया है। जी हां अब तक इस इलाके में कुल 27 लोगों के अंदर कोरोनावायरस की हो चुकी है। इसका मतलब है कि अल्मोड़ा के रानीखेत में भी कोरोना वायरस का बम फूट चुका है। महज 6 माह के बच्चे के साथ में इस कंटेंटमेंट जोन के अंदर अब तक कुल 27 लोगों के अंदर कोरोना की पुष्टि हो रखी है जिसकी बाद वहां के लोग खौफ के साए में जीने पर मजबूर हैं। दरअसल रानीखेत के जरूरी बाजार को जिला प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन तब घोषित कर दिया था जब एक ही परिवार के 5 लोग कोरोनावायरस पाए गए थे। आगे भी पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: 3 साल पहले गुजर गए थे पिता..मां ने कपड़े सिलकर बेटी को बनाया टॉपर
पांचों को क्वॉरेंटाइन करके रानीखेत के जरूरी बाजार को प्रशासन ने माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। इलाके में अब तक 27 लोगों की जांच की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है। इन सभी मरीजों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य प्रशासन की टीम इन सभी संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री की जांच कर रही है, जिसके बाद सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है। बीते बुधवार यानी कि कल जरूरी बाजार क्षेत्र में आठ और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर ले जाया गया है। वहीं संक्रमितों में दुर्भाग्य से छह माह का बच्चा भी है। उन्होंने यह बताया कि 8 लोगों की कोरोनावायरस रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home