अभी अभी: उत्तराखंड में 199 लोग कोरोना पॉजिटिव, 7000 के पार पहुंचा आंकड़ा
आज 199 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7065 हो गया है।
Jul 30 2020 10:34PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 199 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 7065 हो गया है। आज के कोरोना बुलेटीन मे आज भी कोरोना के कहर जारी रहा। आज के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 1 , बागेश्वर में 2, चमोली में 6, चंपावत में 17, देहरादून में 74, हरिद्वार में 47, नैनीताल में 26, पौड़ी गढ़वाल में 4, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 3, उत्तरकाशी में 7 और उधम सिंह नगर में 3 मामले सामने आए हैं। अब कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 76 हो गया है। आज आये 199 संक्रमितों के साथ संक्रमितों की संख्या 7065 हो गयी जिसमें 3996 लोग ठीक हो चुके है। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोना के 2955 केस एक्टिव हैं। कुल 76 लोगो की जान जा चुकी है। आज 5285 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। आज 7524 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी भी 7018 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 7065 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 299
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 101
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 91
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 119
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1604
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1410
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1070
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 206
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -143
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 512
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1251
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 190