उत्तराखंड: दो परिवारों के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव, सील होगा पूरा इलाका
गैरोला नगर में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन ने इस क्षेत्र को बेरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया है।
Jul 31 2020 6:08PM, Writer:Komal Negi
ऋषिकेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। यहां दो परिवारों के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। एक परिवार में पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जबकि दूसरे परिवार में तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। अब पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी कर रही है। यहां कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों में 7 साल की बच्ची भी शामिल है। पहला मामला पुरानी चुंगी हरिद्वार रोड का है। जहां गैरोला नगर में एक परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले। जानकारी के मुताबिक घर का मुखिया 55 साल का व्यक्ति एक हफ्ते पहले बिहार से लौटा था। उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इस शख्स में कोरोना की पुष्टि हुई। बाद में इस व्यक्ति की पत्नी, बेटे, बहू और पोती के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। सबकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित मिले लोगों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। पुलिस ने संबंधित क्षेत्र के सभी रास्तों को बेरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - देहरादून: 28 लाख के लिए कारोबारी का अपहरण, पुलिस के रडार से बच नहीं पाए अपराधी
एक ही परिवार के कई लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गैरोला नगर बस्ती का मुआयना किया। इसी तरह का मामला मुनिकीरेती स्थित खारा स्त्रोत बस्ती में भी सामने आया। यहां एक परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बस्ती में रहने वाला एक टैक्सी ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसकी पत्नी और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग नरेंद्रनगर की टीम ने क्षेत्र में रेंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है। इस क्षेत्र में नगर पालिका मुनिकीरेती के सफाई कर्मचारी बड़ी तादाद में रहते हैं। प्रशासन ने 38 सफाईकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इन सभी को नजदीकी क्वारेंटीन सेंटर में ठहराया गया है। यहां अब तक 350 लोगों की रेंडम सैंपलिंग हो चुकी है। प्रशासन संक्रमण रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रहा है। जिन क्षेत्रों में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी चल रही है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: यहां कोरोना को लेकर खुद जागरुक हुई जनता, दोपहर 1 बजे तक ही खुलेगा बाजार
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 7065 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 299
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 101
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 91
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 119
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1604
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1410
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1070
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 206
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -143
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 73
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 512
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1251
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 190