उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल..9 IAS और 5 PCS अफसरों के तबादले
उत्तराखंड शासन ने मंगलवार को 9 आईएएस और 5 पीसीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी की। आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बनाया गया है।
Aug 5 2020 5:19PM, Writer:कोमल नेगी
कोरोना संकट से जूझ रहे उत्तराखंड में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को 9 आईएएस और 5 पीसीएस अधिकारियों के तबादले की लिस्ट जारी की। किन अफसरों के तबादले हुए हैं, और किन्हें नई जिम्मेदारी मिली है। ये भी बताते हैं। आईएएस-पीसीएस और सचिवालय सेवा के अधिकारियों के विभागों में हुए तबादले के बाद आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम को महानिदेशक विद्यालय शिक्षा बनाया गया है। इस वक्त वो सचिव पशुपालन, सहकारिता, विद्यालयी शिक्षा, कृषि शिक्षा जैसी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं। अब उन्हें महानिदेशक विद्यालय शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह आईएएस एसए मुरुगेशन निदेशक ऑडिट बनाए गए हैं। आईएएस अहमद इकबाल को अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गई है। इस वक्त वो अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन के पद पर काम कर रहे हैं। अब उनकी जगह आईएएस आर राजेश को सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन बनाया गया है। इसके अलावा आईएएस आर राजेश सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी के पद पर भी सेवाएं देंगे। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड की विशाखा डबराल..पहले IPS अफसर बनीं, अब UPSC परीक्षा में भी पाई सफलता
इसी तरह आईएएस आंनद स्वरूप से अपर सचिव आयुष का प्रभार हटा लिया गया है। उनकी जगह राजेन्द्र सिंह नगन्याल को ये जिम्मेदारी दी गयी है। राजेन्द्र सिंह नगन्याल अपर सचिव कृषि एवं उद्यान के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। पीसीएस अफसर उदयराज सिंह, आनंद श्रीवास्तव, देवेंद्र पालीवाल और अमिता जोशी को भी नई जिम्मेदारी दी गई हैं। आपको बता दें कि बीती 30 जुलाई को प्रदेश सरकार ने ऊधमसिंहनगर, बागेश्वर और उत्तरकाशी के डीएम के साथ पांच और आईएएस के तबादले किए थे। तब पांच पीसीएस अफसरों का तबादला भी किया गया था। इससे पहले 22 जून को भी 5 आईएएस समेत 9 अफसरों के तबादले किए गए थे। कुछ ही दिनों के भीतर प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव हुआ है।