उत्तराखंड: कोरोना के खौफ के बीच गुड न्यूज, आज 386 मरीज स्वस्थ..देखिए नई लिस्ट
उत्तराखंड के लिए कोरोना के मोर्चे पर आज अच्छी खबर यह है कि आज 386 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। देखिए नई लिस्ट
Aug 5 2020 9:33PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 246 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 386 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। काफी वक्त बाद उत्तराखंड के लिए ऐसी खबर सामने आई है, जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो। बीते काफी वक्त से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन ज्यादा आ रही थी। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 5233 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 2885 एक्टिव के बचे हुए हैं। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा से 02, बागेश्वर से 4, चमोली से 1, चंपावत जिले से 04, देहरादून जिले से 40, हरिद्वार जिले से 87, नैनीताल जिले से 76, पौड़ी से 01, पिथऔरागढ़ से 7, टिहरी जिले से 8, उधम सिंह नगर जिले से 127 और उत्तरकाशी जिले से 9 ने कोरोना को मात दी। कुल मिलाकर आज 386 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 246 लोग कोरोना पॉजिटिव, 8200 के पार पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में 5233 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 269 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 98 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 83 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 78 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 1375 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 872 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 755 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 185 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 85 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 68 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 508 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 691 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 166 मरीज स्वस्थ हुए