अभी अभी: उत्तराखंड में 497 लोग कोरोना पॉजिटिव, 13 हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 497 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12961 पहुंच चुका है।
Aug 18 2020 9:52PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 497 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12961 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से चार, बागेश्वर जिले से 10, चंपावत जिले से 22, देहरादून जिले से 99, हरिद्वार जिले से 68, नैनीताल जिले से 98, पौड़ी गढ़वाल से 39, पिथौरागढ़ से एक, रुद्रप्रयाग से एक, टिहरी गढ़वाल जिले से 42, उधम सिंह नगर जिले से 105 और उत्तरकाशी जिले से 8 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस संक्रमित 6 लोगों की मौत हुई है। आज कुल मिलाकर 239 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। इन में अल्मोड़ा से 10, चमोली से 02, देहरादून जिले से 56, नैनीताल जिले से 29, पौड़ी गढ़वाल से 6, रुद्रप्रयाग से 2, टिहरी से 17 और उधमसिंह नगर जिले से 117 लोग शामिल हैं। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के आंकड़े।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: लॉकडाउन में ‘आधी आबादी’ के मददगार बने अनुराग चौहान, ऐसे युवाओं पर गर्व है
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 12961 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 384
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 191
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 195
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 223
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2537
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 3167
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1882
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 341
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -215
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 152
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-798
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2387
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 489