अभी-अभी: उत्तराखंड में 483 लोग कोरोना पॉजिटिव..14500 के पार पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में आज 483 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में 14566 लोग अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं।
Aug 22 2020 9:28PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 483 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में 14566 लोग अब तक कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात करें तो आज अल्मोड़ा से 19, बागेश्वर जिले से दो, चमोली जिले से चार, चंपावत जिले से एक, देहरादून जिले से 82, हरिद्वार जिले से 133, नैनीताल जिले से 97, पौड़ी गढ़वाल से 3, पिथौरागढ़ जिले से पांच, रुद्रप्रयाग जिले से 12, टिहरी गढ़वाल से तीन, उधम सिंह नगर जिले से 81 और उत्तरकाशी जिले से 41 लोग कोरोनावायरस मिले हैं। उत्तराखंड में कुल मिलाकर 340 इलाके सील किए गए हैं.. उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस तीन लोगों की मौत हुई है.. ऋषिकेश में 38 साल के एक मरीज और 59 साल के एक मरीज की मौत हुई है वहीं सुशीला तिवारी अस्पताल में 55 साल की एक महिला की मौत हुई है
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड राज्य बनने के बाद सबसे अच्छी खबर, AAP का फैसला
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 14566 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 419
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 196
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 232
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 238
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 2917
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 3555
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 2136
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 374
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -226
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 166
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-827
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 2706
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 572