हे भैजी गामा, क्या च डरामा..इन्द्रेश मैखुरी का ये वीडियो देखिए
दरअसल ये वीडियो सिर्फ एक बैकडोर नौकरी को लेकर सवाल नहीं बल्कि हमारे सिस्टम पर ही सबसे बड़ा सवाल है। वरिष्ठ पत्रकार एवं एक्टिविस्ट इन्द्रेश मैखुरी का ये वीडियो देखिए
Aug 31 2020 5:43PM, Writer:Komal Negi
रोजगार कहां हैं? नौकरियां कहां हैं? लॉकडाउन के बाद पैदा हुए हालातों ने तो जले पर नमक छिड़क दिया है। लेकिन इस बीच पीआरडी एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से मेयर सुनील उनियाल गामा की बेटी की नियुक्ति चर्चाओं में है। आरोप लग रहे हैं कि मेयर की बेटी श्रेया उनियाल को पीआरडी के माध्यम से भारतीय चिकित्सा परिषद में लेखाकार के पद बैकडोर नियुक्ति दी गई। इसके बाद से मेयर गामा पर कई सवाल उठने लगे। हालांकि बाद में गामा ने स्पष्ट किया कि ‘भर्ती निकली थी और बेटी ने आवेदन किया था। मेरी तरफ से कोई सिफारिश नहीं की गई है। नियमों का कहीं से भी कोई उल्लंघन नहीं किया गया है।’ खैर..इन सबके बीच एक वीडियो हम आपके सामने लेकर आए हैं। वरिष्ठ पत्रकार एवं एक्टिविस्ट इन्द्रेश मैखुरी का ये वीडियो सिस्टम पर सवाल खड़े करता है। आखिर कौन है, जो उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं का रोजगार चट कर रहा है? आइए इस वीडियो के माध्यम से इन्द्रेश मैखुरी के साथ समझने की कोशिश करते हैं। आगे देखिए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के हर ब्लॉक में खुलेंगा एक केंद्रीय विद्यालय, मोदी सरकार की बड़ी सौगात
उम्मीद हैं कि आप इस गीत को समझने की कोशिश करेंगे..कभी कभी गीत के जरिए कटाक्ष सबसे बेहतर होता है। गीत के बोल कुछ इस तरह हैं।
हे भैजी गामा हे भैजी गामा
क्या च डरामा,कनु च डरामा
भविष्य हमरो धरिके ढुंगा मा
नौकरी पौंछीगे तुम्हारा घरु मा
हे भैजी...
यू पाई हमन बीस बरसों मा
हमरा बांठा को तुमरा थकुला मा
हे भैजी ...
नौना तुम्हारा नौकरयूं जाला
नौना हमारा पोस्टर लगाला
हे भैजी...
बैक डोर से नौकरी ऊं तैं
नौना हमारा ट्रोल बणला
हे भैजी....
नौना तुम्हारा साब बणाला
नौना हमारा फांस लगाला
हे भैजी..
देखिए वीडियो