image: Dehradun: Young man drown in river while taking selfie

उत्तराखंड: सेल्फी के चक्कर में नदी में बहा युवक, दर्दनाक मौत

देहरादून जिले में बीते रविवार को गणपति विसर्जन के दौरान एक 22 युवक सेल्फी लेने के दौरान नदी में बह गया और उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई।
Sep 1 2020 11:51AM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में मौसम का कहर बरसना जारी है। बारिश लगातार मुसीबत बनकर लोगों के ऊपर बरस रही है। बारिश के कारण राज्य के नदियों और नालों में उफान आ रखा है। इसी बीच बीते रविवार को उत्तराखंड के देहरादून में एक गंभीर हादसा हुआ। एक छोटी सी लापरवाही किसी की जान भी ले सकती है। देहरादून जिले में बीते रविवार को गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक नदी में बह गया और उसकी मृत्यु हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक विसर्जन के दौरान नदी में सेल्फी ले रहा था। मृतक युवक की उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है। सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर पानी के तेज बहाव में फिसल गया और युवक उफनती नदी के तेज बहाव में बह गया। डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 8 किलोमीटर दूर से युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए दे दिया है।

यह भी पढ़ें - पहाड़ के अनर्सा गांव में गुलदार की दहशत, गोशाला में घुसकर सभी बकरियों को बनाया निवाला
चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं हादसा देहरादून के मालदेवता क्षेत्र का है। बीते रविवार की लगभग दोपहर को टनल रोड के कुछ निवासी गणपति विसर्जन के लिए नदी में आए हुए थे। उन्हीं के साथ पूरन सिंह का 22 वर्षीय पुत्र शुभम भी आया हुआ था। गणपति विसर्जन के दौरान ही शुभम सेल्फी लेने के चक्कर में उफनती नदी पानी में चला गया। इसी दौरान उसका पैर पानी में फिसल गया और वह नदी में तेज बहाव में बह गया। इसके बाद वहां पर कोहराम मच गया। लोगों द्वारा शुभम को तलाशने का काफी प्रयास किया गया मगर शुभम का पता नहीं लग पाया। जिसके बाद तकरीबन 4 बजे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से जानकारी ली गई। एसओ ने बताया कि पुलिस ने जरूरी उपकरणों के द्वारा युवक को पानी में तलाशा मगर वह नहीं मिला। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - अभी अभी: आज उत्तराखंड में 592 लोग कोरोना पॉजिटिव..19827 पहुंचा आंकड़ा
इसी बीच कुछ लोगों ने पुलिस को यह सूचित किया कि उन्होंने रायपुर स्टेडियम से आगे पुल के नीचे एक युवक को बहते हुए देखा है। इस पर पुलिस वहां पहुंची और वहां से करीब 1 किलोमीटर दूर का शव बरामद किया गया। डेढ़ घंटे में बहकर शव 8 किलोमीटर दूर पहुंच गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद से ही युवक के घर में कोहराम मचा हुआ है और उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वर्तमान में राज्य में सभी नदी-नाले अपने उफान पर हैं और उनका जलस्तर भी काफी अधिक बढ़ा हुआ है। ऐसे में नदियों और नालों के करीब जाना खतरे से खाली नहीं है। हमारी अपील है कि आप सब भी खराब मौसम के दौरान नदियों, नालों और गदेरों में नहाने से और उनके पास जाने से बचें। सावधान रहें


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home