image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 5 septa,ber

बड़ी खबर: आज उत्तराखंड में 950 लोग कोरोना पॉजिटिव, 18 लोगों की मौत...देहरादून में बुरा हाल

आज उत्तराखंड में 950 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24000 के करीब पहुंच चुका है।
Sep 5 2020 9:34PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में 950 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 24000 के करीब पहुंच चुका है। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 23961 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा से 32, बागेश्वर से सात, चमोली जिले से 30, चंपावत जिले से 14, देहरादून जिले से 226, हरिद्वार जिले से 133, नैनीताल जिले से 113, पौड़ी गढ़वाल से 71, पिथौरागढ़ जिले से आठ, रुद्रप्रयाग जिले से 17, टिहरी गढ़वाल जिले से 55, उधम सिंह नगर जिले से 175 और उत्तरकाशी जिले से 69 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित 18 लोगों की मौत हुई है। उत्तराखंड में अब तक का सबसे बड़ा खड़ा है। एक ही दिन में 18 लोगों की मौत से आप समझ सकते हैं कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस किस तरह फैल रहा है।

यह भी पढ़ें - देहरादून में सेक्स रैकेट का खुलासा..युवतियों को झंसा देकर करवाया जा रहा था देह व्यापार
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 23961 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 741
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 304
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 398
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 398
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 5141
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 5432
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 3248
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 738
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -416
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 310
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस-1401
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 4384
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1050


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home