उत्तराखंड: कोरोनावायरस के बीच गुड न्यूज, आज 813 मरीज स्वस्थ..देखिए नई लिस्ट
आज भले ही उत्तराखंड में 764 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हो लेकिन अच्छी खबर यह है कि आज 813 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
Sep 27 2020 10:14PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के लिए काफी दिनों बाद एक राहत भरी खबर है। आज भले ही उत्तराखंड में 764 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हो लेकिन अच्छी खबर यह है कि आज 813 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब तक उत्तराखंड में 47045 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं लेकिन इसके साथ ही रिकवरी का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। उत्तराखंड में अब तक कुल मिलाकर 35462 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। ऐसे में उत्तराखंड में कुल मिलाकर 10799 एक्टिव के बचे हैं। आज की स्वास्थ्य विभाग की यह रिपोर्ट की बात करें तो आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 104, बागेश्वर जिले से 2, चमोली जिले से 7, चंपावत जिले से 6, देहरादून जिले से 244, हरिद्वार जिले से 259, नैनीताल जिले से 21, पौड़ी गढ़वाल से 35, रुद्रप्रयाग जिले से 12, टिहरी गढ़वाल से 23, उधम सिंह नगर से 73 और उत्तरकाशी जिले से 27 लोग स्वस्थ होकर घरों की तरफ लौटे हैं। आगे देखिए उत्तराखंड के हर जिले से स्वस्थ होने वाले लोगों का आंकड़ा।
यह भी पढ़ें - ब्रेकिंग: आज उत्तराखंड में 764 लोग कोरोना पॉजिटिव, 8 लोगों की मौत..47 हजार के पार आंकड़ा
उत्तराखंड में 35462 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 1095 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 475 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 584 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 479 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 8708 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 7119 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 4306 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 1072 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 704 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 508 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 1877 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 7097 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 1438 मरीज स्वस्थ हुए