देहरादून में 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद..आम लोगों के लिए खुला गांधी पार्क
6 महीने के लंबे समय के बाद अनलॉक-5 की प्रक्रिया के तहत देहरादून का गांधी पार्क आम जनता के लिए खोल दिया गया है। आगे पढ़िए पूरी खबर-
Oct 1 2020 2:56PM, Writer:Komal Negi
देश में अनलॉक-5 की प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है, जिसके तहत बड़ी तादाद में लोगों को छूट दी गई है। उत्तराखंड में भी केंद्र द्वारा जारी की गईं गाइडलाइन के तहत अनलॉक-5 की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसी बीच राजधानी देहरादून के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। आज यानी कि गुरुवार से देहरादून का सबसे बड़ा पब्लिक पार्क गांधी पार्क आम जनता के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि गांधी पार्क पिछले 6 महीनों से बंद पड़ा था जिसको आखिरकार आज आम जनता के लिए खोल दिया गया है। मगर पार्क में एंट्री से पहले कुछ नियम हैं जिनका पालन करना अनिवार्य होगा। लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही पार्क के अंदर एंट्री दी जा रही है। पार्क में सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क पहनना सबके लिए अनिवार्य होगा। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पार्क खुलने के बाद आज सुबह से लोगों की भीड़ उमड़ती नजर आई। वहीं पार्क में मेयर सुनील उनियाल गामा भी लोगों से मिलने पहुंचे। बता दें कि मेयर सुनील उनियाल गामा ने पार्क का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुरुवार से पार्क खोलने के निर्देश दिए थे और इसी के साथ पार्क में सैनिटाइजेशन भी करवाया गया। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: प्रकृति की गोद में बसा हील फॉर्म, यहां खुद से साक्षात्कार करता है इंसान..देखिए वीडियो
शुरुआत में गांधी पार्क रोजाना सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक ही खोला जाएगा और इसी दौरान लोगों को पार्क के अंदर एंट्री की अनुमति होगी। वहीं कुछ दिन बीत जाने के बाद शाम को भी पार्क में लोगों को एंट्री दे दी जाएगी। बता दें कि गांधी पार्क फिलहाल केवल मॉर्निंग वॉक के लिए ही खोला गया है। कोरोना काल के दौरान दून सबसे बड़ा गांधी पार्क मार्च के अंतिम सप्ताह से बंद कर दिया गया था। मगर अनलॉक-5 के तहत मेयर के निर्देश पर बीते 1 हफ्ते से पार्क की सफाई और सैनीटाइजेशन का काम चल रहा था। 1 हफ्ते के बाद आखिरकार बीते गुरुवार को पार्क हो सभी लोगों के लिए मॉर्निंग वॉक के चलते खोल दिया गया है। पार्क के गेट पर दो गार्ड तैनात किए गए हैं जो लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे और इसी के साथ गेट पर सैनिटाइजिंग मशीन लगाई गई है। गांधी पार्क में अभी ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क नहीं खुलेंगे। केवल मॉर्निंग वॉक के लिए ही पार्क को खोला गया है। स्थिति सामान्य होने पर ओपन जिम और चिल्ड्रन पार्क को खोला जाएगा।