उत्तराखंड का नेकदिल अफसर..पहले कोरोना से जीती जंग, फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज को बचाया
इंस्पेक्टर राजेश साह ने हरिद्वार से देहरादून आकर 1 संक्रमित मरीज को प्लाज्मा डोनेट कर उसको एक नया जीवनदान दिया है और मानवता की मिसाल पेश की है।
Oct 1 2020 5:39PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के पुलिसकर्मी हर दिन 24 घंटे लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। कोरोना की शुरुआत से ही पुलिसकर्मी बिना किसी शिकायत के राज्य में जी जान से ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान निस्वार्थ: भाव से लोगों की सेवा करने की वजह से लोगों ने उत्तराखंड पुलिस के ऊपर विश्वास जताया है। राज्य में कोरोना बेहद तेजी से फैल रहा है और इस दौरान लोगों की सेवा के दौरान उत्तराखंड पुलिस के हजारों ऐसे जवान थे जिनको कोरोना ने घेर लिया था। कोरोना की चपेट में आने के बाद भी इन पुलिसकर्मियों का जज्बा और हिम्मत कम नहीं हुई और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति की वजह से अधिकतर पुलिसकर्मियों ने कोरोना को ध्वस्त कर दिया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद और रिकवर होने के कुछ दिनों बाद आइसोलेशन में रह कर पुलिसकर्मियों ने फिर से लोगों की सेवा के लिए ड्यूटी ज्वाईन कर ली है। चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: DM, SDM, CDO कोरोना पॉजिटिव..जिला मुख्यालय 3 दिन तक बंद
देहरादून के दून अस्पताल में कोरोना से जूझ रहे एक मरीज को AB पॉजिटिव व्यक्ति के प्लाज्मा की सख्त जरूरत थी। व्यक्ति की तबीयत खराब होती जा रही थी मगर उसको प्लाज्मा डोनेट करने वाला कोई नहीं मिला। जैसे ही इन बात की सूचना कोरोना से रिकवर हो चुके हरिद्वार के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश साह को मिली तो उन्होंने बिना विलम्ब किए मरीज को प्लाज्मा देने के लिए रुड़की से दून अस्पताल तक का सफर तय किया। वे तुरंत ही अस्पताल पहुँचे और संक्रमित व्यक्ति को प्लाज्मा डोनेट किया गया। इसी के साथ मरीज को नया जीवनदान दिया। पुलिसकर्मी की नेकदिली देख कर अस्पताल में मौजूद हर किसी के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सब ने इंस्पेक्टर राजेश साह के इस कदम की जम के तारीफ की। वहीं प्लाज्मा मिलने के बाद मरीज की हालत स्थिर है। इंस्पेक्टर राजेश साह का कहना है कि जरूरत पड़ने पर वह सदैव राज्य के लोगों के साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद को रक्त अथवा प्लाज्मा देने से आपको कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि आपको सुख एवं संतुष्टि का अनुभव होगा।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 6 महीने लंबा इंतजार खत्म, अब ऋषिकेश में लीजिए बंजी जंपिंग का मजा
उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर भी ये जानकारी शेयर की है।
कोरोना को मात देकर अपनी ड्यूटी ज्वाईन कर उत्तराखण्ड पुलिस के #इंस्पेक्टरराजेशसाह ने हरिद्वार से देहरादून आकर प्लाज्मा...
Posted by Uttarakhand Police on Thursday, October 1, 2020