image: Guldar attacked child in Pauri Garhwal

गढ़वाल: जंगल में गाय चराने गए बच्चे पर झपटा गुलदार, तड़प-तड़पकर हुई मौत

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकासखंड में जंगल में गाय चराने गए एक बच्चे के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया और उसको अपना निवाला बना दिया। पढ़िए पूरी खबर
Oct 1 2020 6:20PM, Writer:Komal Negi

पहाड़ी क्षेत्रों में अब कोरोना के साथ-साथ आदमखोर गुलदार भी खौफ का सबब बने हुए हैं। पहले केवल जंगलों तक सीमित रहने वाले गुलदार लॉकडाउन लगने के बाद से ही खुलेआम मानव बस्तियों के अंदर दाखिल हो रहे हैं और ग्रामीणों को अपना निवाला बना रहे हैं। गुलदार के डर से अब लोग रोजमर्रा के काम करने में भी काफी सावधानी बरत रहे हैं और अकेले बाहर नहीं जा पा रहे हैं। गुलदार के हमले की ताजा घटना उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकासखंड में देखने को मिली जहां एक गुलदार ने एक बच्चे को अपना निवाला बना लिया। बता दें कि बच्चा गांव में ही पास के जंगल में अपने 3 हमउम्र के दोस्तों के साथ गाय चराने गया था। वहीं पर घात लगाए बैठे गुलदार ने बच्चे के ऊपर हमला कर दिया और उसको जान से मार दिया। घटना के बाद से ही गांव में हंगामा मच गया है और सब लोग बेहद डरे हुए हैं। चलिए अब आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - अनलॉक-5: उत्तराखंड में 3 चरणों में खुलेंगे स्कूल, 2 मिनट में जानिए खास बातें
मामला पौड़ी जिले के विकासखंड खिर्सु के सिंगोरी ग्राम पंचायत का है। हाल ही में वहां के चार बच्चे गाय को चराने पास के जंगल में गए थे। घास चराने के दौरान एक आदमखोर गुलदार जंगल में घात लगाए बैठा हुआ था और उसने मौका देखकर घास चराने आए बच्चों में से एक बच्चे के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया और उसको शिकार बना लिया। वहां मौजूद उसके 3 अन्य साथी बेहद डर गए और गांव की ओर भागे। उन्होंने यह बात ग्रामीणों को बताई और ग्रामीण तुरंत ही जंगल की तरफ गए। ग्रामीणों के पहुंचने तक गुलदार बच्चे को बुरी तरह घायल कर चुका था। बच्चे को लहूलुहान हालत में पौड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और हर कोई बेहद डरा हुआ है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड का नेकदिल अफसर..पहले कोरोना से जीती जंग, फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज को बचाया
आदमखोर गुलदार का यूं दिनदहाड़े हमला करना खतरे का संकेत है। बच्चे की मृत्यु के बाद से गांव में दहशत का माहौल है और उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं देहरादून के बालावाला में भी दो गुलदारों का पता नहीं लग पाया है। वन कर्मियों की पूरी टीम रात भर जंगल में खोजबीन करती रही मगर गुलदार पकड़ में नहीं आए। बता दें कि बाजवाला गांव और उसके आसपास में लोगों द्वारा दो बार गुलदार देखे जाने के बाद कोहराम मचा हुआ है। दोनों गुलदारों को पकड़ने के लिए वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में बीती पूरी रात गुलदार की खोजबीन की गई मगर दोनों गुलदारों का पता नहीं लग पाया। वहीं वनाधिकार राजीव धीमान का कहना है कि टीम द्वारा गुलदारों को पकड़ने का प्रयास किया है रहा है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home