गढ़वाल: डाकघर में 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
मुख्य डाकघर के 7 कर्मचारियों समेत 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद चमोली में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1695 पहुंच चुकी है-
Oct 29 2020 10:06AM, Writer:Komal Negi
बीते मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली जिले में बीते मंगलवार को 9 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अचंभे की बात यह है कि 9 व्यक्तियों में से 7 संक्रमित मुख्य डाकघर के कर्मचारी हैं। अब तक मुख्य डाकघर के कुल 13 कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है। जिसके बाद चमोली जिले में कोरोनावायरस के कुल केसों की संख्या बढ़कर 1695 हो चुकी है। रिकवरी रेट की बात करें तो चमोली जिले में अब तक 1484 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं अब जिले में 211 एक्टिव केस बचे हैं। एक ही विभाग के 13 कर्मचारियों की रिपोर्ट का पॉजिटिव आना बेहद चिंता है खबर है। इस बारे में मुख्य डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक बी पी थपलियाल का कहना है कि फिलहाल सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर रखा है। इसी के साथ डाकघर का सैनिटाइजेशन कार्य भी चल रहा है। डाकघर के अलावा मंडलीय कार्यालय को भी अच्छे तरीके से सैनिटाइज किया गया और पूरे दिन के लिए बंद भी रखा गया। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग बीते मंगलवार को मिले 7 कर्मचारी समेत अन्य 2 लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री की जांच कर रही है और उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी आइसोलेट किया जा रहा है। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - ऋषिकेश में लीजिए भारत की सबसे ऊंची बंजी जंपिंग का मज़ा..ये है रोमांच का NEXT लेवल
अधीक्षक बी पी थपलियाल ने बताया कि विभाग के सभी कर्मचारियों को कोरोना टेस्ट करवाने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं चमोली जिले की जिला अधिकारी डीएम स्वाति भदौरिया का कहना है कि चमोली जिले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग और जोशीमठ में भी ट्रूनेट मशीन से कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं। चमोली जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। बीते मंगलवार को चमोली में 573 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले में अभी तक 37,595 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं जिनमें से 33,034 सैंपल नेगेटिव और 1695 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं जबकि 1103 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।