उत्तराखंड: एक दूसरे के प्यार में पड़ी दो लड़कियां, शादी के लिए घर से भागी..देहरादून से बरामद
दो लड़कियां साथ में सिलाई सिखतीं थीं। इसी दौरान दोनों में प्यार हो गया और वो घर से भागकर देहरादून चली आईं। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 3 2020 5:27PM, Writer:Komal Negi
कहते हैं प्यार जाति-धर्म और मजहब, यहां तक कि जेंडर भी नहीं देखता। प्यार तो बस हो जाता है। प्यार जब परवान चढ़ता है तो फिर दोनों प्रेमियों को ना तो परिवार की परवाह होती है, और ना ही समाज की। कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तराखंड के देहरादून में। जहां समलैंगिक विवाह करने के लिए घर छोड़कर निकली दो युवतियों को पुलिस ने देहरादून से बरामद किया। दोनों लड़कियां यूपी के हापुड़ की रहने वाली हैं। 27 अगस्त को वो घर से अचानक लापता हो गईं थीं। परिजनों ने थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लोकेशन ट्रेस हुई तो पता चला कि दोनों देहरादून के डोईवाला में हैं। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को थाने लाकर उनके परिजनों को सौंप दिया। घटना को लेकर पूरे शहर में चर्चा हो रही है। चलिए आपको पूरा मामला भी बताते हैं। यूपी के हापुड़ जिले में एक जगह है बाबूगढ़। यहां गांव में रहने वाली दो युवतियां एक ही साथ सिलाई सीखती थीं। इसके लिए दोनों शहर जाती थीं। साथ में बीतने वाले ये पल दोनों को नजदीक ले आए। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भोले-भाले युवाओं को ठग रहे हैं ऐसे शातिर..विदेश भेजने के नाम पर 2.78 लाख ठगे
दोनों ने दोस्ती से आगे बढ़कर एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया। दोनों जानती थीं कि समाज और परिवार उनके रिश्ते को कबूल नहीं करेंगे। इसलिए वह 27 अक्टूबर को घर से निकल गईं। हापुड़ से भागने के बाद दोनों देहरादून पहुंचीं और यहां अपना हुलिया भी बदल लिया। इनमें से एक लड़की ने पुरुषों की तरह बाल कटाए और उन्हीं की तरह कपड़े भी पहनने लगी। समलैंगिक विवाह से पहले दोनों ने करवा चौथ के लिए खरीददारी भी की थी। वहीं जब परिजनों ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने दोनों युवतियों का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगा दिया। उनकी लोकेशन देहरादून में मिली। जिसके बाद हापुड़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवतियों को बरामद कर अपने साथ ले गई। दोनों युवतियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।