उत्तराखंड में आ सकती है कोरोना की दूसरी लहर, विशेषज्ञों ने दिए चिंताजनक संकेत
विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्दी बढ़ने के साथ यह लहर आ सकती है। त्योहारी सीजन में कोरोना से बचने के नियमों का पालन इस खतरे को कम कर सकता है।
Nov 6 2020 8:44PM, Writer:Komal Negi
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सर्दी बढ़ने के साथ यह लहर आ सकती है। त्योहारी सीजन में कोरोना से बचने के नियमों का पालन इस खतरे को कम कर सकता है। उत्तराखंड में सितंबर के मुकाबले अक्तूबर में 54 प्रतिशत कम लोग कोरोना से संक्रमित हुए। लेकिन अब त्योहारी सीजन के चलते बाजारों में उमड़ रही भीड़ और सर्दियों की वजह से एक बार फिर संक्रमण के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। आज उत्तराखंड में 473 लोगों कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही चिंता की बात यह भी है कि उत्तराखंड में आज कोरोनावायरस संक्रमित 9 लोगों की मौत हुई है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 17, बागेश्वर जिले से 2, चमोली जिले से 48, चंपावत जिले से तीन, देहरादून जिले से 163, हरिद्वार जिले से 55, नैनीताल जिले से 39, पौड़ी गढ़वाल से 40, पिथौरागढ़ से 14, रुद्रप्रयाग से 16, टिहरी गढ़वाल से 12, उधम सिंह नगर जिले से 57 और उत्तरकाशी से 7 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज कुल मिलाकर 404 लोग स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे हैं। आज उत्तराखंड के एम्स ऋषिकेश में 2, डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में एक, पिथौरागढ़ मिलिट्री हॉस्पिटल में एक, बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में तीन, हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में एक और सीएमआई हॉस्पिटल देहरादून में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में वाहन मालिकों के लिए जरूरी खबर, फोन नंबर से लिंक करा लें RC..वरना होगी मुश्किल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 64538 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1950
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 977
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 1962
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 1163
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 17820
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 11195
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 7528
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3285
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 1561
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 1464
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 3192
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 9671
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2770