दुखद: पहाड़ के मनोज की पंजाब में दर्दनाक मौत..दो बेटियों को अकेला छोड़ गए
मनोज पंजाब में काम करते थे और नौकरी के लिए जा रहे थे। इस बीच एक दर्दनाक हादसे में उनकी मौत हो गई। आगे पढ़िए
Nov 7 2020 11:05AM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड से एक दुखद खबर है। समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से ये जानकारी दी है। उत्तराखंड के न जाने कितने नौजवान हैं, जो नौकरी करने के लिए शहरों का रुख करते हैं। रोजी-रोटी और परिवार को पालने की आस लिए ये नौजवान शहरों में कैसी जिंदगी जी रहे हैं, इस पर भी गौर करना बेहद जरूरी है। इस बीच समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने जानकारी दी है कि टिहरी गढ़वाल के कंडियाल गांव के रहने वाले मनोज सिंह राणा का पंजाब में निधन हुआ है। मनोज अपने गांव से नौकरी के लिए शहर जा रहे थे। इस बीच पंजाब और संगरूर के बीच एक भीषण हादसा हो गया। रोशन रतूड़ी ने जानकारी दी है कि ‘’आदरणीय साथियों,बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है प्रवासियों में से एक प्रवासी भाई मनोज सिंह राणा ग्राम सभा कंडियाल गांव जो कि अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए पंजाब जा रहा था, उसका बस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई दुर्घटना पंजाब और संगरूर के बीच में हुआ, जिसकी आयु मात्र अभी 29 साल की थी जो अपने पीछे मां एक भाई और पत्नी दो छोटी बेटियों को अलविदा कह कर चला गया।’’ अपने पीछे मनोज राणा दो बेटियों को छोड़कर गए हैं, जो कि वास्तव में बेहद दुखद है। रोशन रतूड़ी आगे लिखते हैं कि ‘ईश्वर इनकी आत्मा को शांति दे परिवार को सहने की शक्ति दे और अपने चरणों में स्थान दे’।
यह भी पढ़ें - उड़ता उत्तराखंड..ब्यूटी पार्लर चलाने वाली निकली स्मैक तस्कर, पति भी गिरफ्तार