image: Uttarakhand police sipahi beat delhi police inspector

नशे में धुत उत्तराखंड पुलिस के सिपाही पर गम्भीर आरोप..दिल्ली पुलिस के ऑफिसर को पीटा, 3 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस में कार्यरत इंस्पेक्टर ने उत्तराखंड पुलिस के सिपाही समेत तीन युवकों पर मारपीट का आरोप लगाया।
Nov 17 2020 2:41PM, Writer:Komal Negi

लॉकडाउन में हीरो बनकर उभरी उत्तराखंड पुलिस के कुछ कर्मचारी खाकी को बदनाम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले यूपी के सांसद-विधायक ने उत्तराखंड पुलिस पर उगाही का आरोप लगाया था, ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, कि अब देहरादून में एक कांस्टेबल और उसके साथियों ने नशे में धुत होकर एक इंस्पेक्टर को पीट दिया। जिस शख्स ने मारपीट का आरोप लगाया है। वो दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी उत्तराखंड पुलिस के सिपाही समेत तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए पुलिसकर्मी और उसके साथियों पर छेड़छाड़ का आरोप भी लगा है। चलिए पूरा मामला बताते हैं। घटना वसंत विहार क्षेत्र की है। जहां दिल्ली के एक पुलिस थाने में तैनात एडिशनल इंस्पेक्टर के माता-पिता रहते हैं। इंस्पेक्टर दिवाली मनाने के लिए परिजनों समेत दून आए हुए थे।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में अब कॉलेज खोलने की तैयारी, कैबिनेट में होगा फैसला..जानिए क्या होंगे नियम
यहीं पड़ोस में उत्तराखंड पुलिस का सिपाही आनंद कुमार उर्फ विक्की भी रहता है। वो थाना थत्यूड़ में तैनात है। आरोप है कि 15 नवंबर की शाम को कांस्टेबल आनंद कुमार, उसके दोस्त तरुण धवन उर्फ कुक्कू और आशुतोष नेगी उर्फ आशु शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे थे। पड़ोस में रहने वाले इंस्पेक्टर ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन शराब के नशे में धुत युवक उनसे उलझ पड़े। तीनों आरोपियों ने इंस्पेक्टर के साथ बदसलूकी की। इससे भी मन नहीं भरा तो उनके घर में घुसकर हंगामा किया और मारपीट की। आरोप है कि तीनों ने घर में मौजूद महिला के साथ छेड़छाड़ भी की। हंगामा बढ़ने पर इंस्पेक्टर ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल आनंद इन दिनों छुट्टी पर आया था। तीनों आरोपियों के मेडिकल में शराब के सेवन की पुष्टि हुई है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home