image: IAS officers transferred in Uttarakhand

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में 3 IAS अफसरों समेत 5 अधिकारियों के तबादले..IAS वंदना को नया जिम्मा

रुद्रप्रयाग जिले की पूर्व जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह को नई जिम्मेदारी मिली है। आइए आपको एक-एक करके पूरी डिटेल बताते हैं।
Nov 18 2020 5:09PM, Writer:Komal Negi

उत्तराखंड में 3 आईएएस अफसरों समेत पांच अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही रुद्रप्रयाग जिले की पूर्व जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह को नई जिम्मेदारी मिली है। आइए आपको एक-एक करके पूरी डिटेल बताते हैं। आईएएस रामविलास यादव से अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग जिले की पूर्व जिलाधिकारी आईएएस वंदना सिंह को अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है। आईएएस वंदना सिंह की वर्तमान तैनाती कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के तौर पर थी। उन्हें ग्रामीण विकास विभाग का भी जिम्मा सौंपा गया है। आईएएस रोहित मीणा से अल्मोड़ा मुख्य विकास अधिकारी का जिम्मा वापस लिया गया है। इसके बदले उन्हें कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा पीसीएस नवनीत पांडेय को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। इससे पहले वो उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में संयुक्त निदेशक थे। पीसीएस संजय कुमार को संयुक्त निदेशक उत्तराखंड प्रशासन अकादमी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पीसीएस संजय कुमार नैनीताल अपर आयुक्त के साथ यह जिम्मेदारी भी संभालेंगे।

यह भी पढ़ें - गुड न्यूज: उत्तराखंड में अब एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं..अब कहीं भी पाबंदी नहीं


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home