गढ़वाल: गाड़ी से उतरकर व्यक्ति ने झील में लगाई छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी
एक व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर अचानक झील में छलांग लगा दी।मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने झील में उक्त व्यक्ति की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रखा है
Nov 24 2020 5:48PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल से एक बड़ी खबर आ रही है। श्रीनगर जलविद्युत परियोजना क्षेत्र में आज हड़कंप मच गया..दरअसल एक व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर सीधे झील में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत ही इस बात की खबर पुलिस को दी। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची। फिलहाल उक्त व्यक्ति की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल व्यक्ति का कोई भी सुराग नहीं लगा है। अब पूरी जानकारी...अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ऋषिकेश से एक मैक्स वाहन रुद्रप्रयाग के लिये आ रहा था। इसी बीच मैक्स में सवार महेंद्र बुटोला नाम का व्यक्ति हनुमान मंदिर के सामने उतरा। इसके बाद उसने बिना वक्त गंवाए झील में छलांग लगा दी। ये नजारा देखकर वहां पर मौजूद लोगों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि महेंद्र बुटोला अगस्त्यमुनि के बस्ता गांव का रहने वाला बताया है। कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि महेंद्र मानसिक रूप से परेशान था और डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम झील में महेंद्र की तलाश में जुटी है। घटना की जानकारी महेंद्र के परिजनों को दे दी गयी है। फिलहाल, महेंद्र का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
यह भी पढ़ें - शाबाश भुली..पहाड़ की समृद्ध परंपरा को साथ लेकर चली बेटी..अब रोजगार के साथ अच्छी आमदनी