उत्तराखंड में बेखौफ बदमाश..दबिश देने गए IPS अफसर और पुलिस टीम पर 11 राउंड फायरिंग
आईपीएस सर्वेश पंवार के अनुसार देखते ही देखते 11 राउंड फायर उनके और पुलिस टीम के सिर के ऊपर से होकर गुजर गए। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 26 2020 4:42PM, Writer:Komal Negi
उत्तराखंड का मैदानी जिला ऊधमसिंहनगर। औद्योगिक नगरी के रूप में मशहूर इस जिले में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। बदमाशों में कानून का डर खत्म हो गया है। पुलिस बदमाशों की धरपकड़ के लिए मौके पर पहुंचती है, तो बेखौफ बदमाश पुलिसकर्मियों पर ही फायर झोंक देते हैं। जिले के बाजपुर में भी यही हुआ। यहां विवाह समारोह में मामूली कहासुनी के बाद पुलिस को कुछ लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत मिली थी। जिस पर प्रशिक्षु आईपीएस सर्वेश पंवार पुलिस टीम के साथ आरोपी के घर दबिश देने पहुंचे। वहां घर में मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों को देखते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान करीब 11 राउंड गोली चली। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बाद में आस-पास के थानों और चौकियों से भी पुलिसकर्मियों को मौके पर बुला लिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद किए। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शादी के मंडप में बैठा दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव..लोगों के छूटे पसीने
बाजपुर के गांव बरवाला में संजीव पाठक अपने परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार की रात वो नैनीताल-बाजपुर रोड पर स्थित एक पैलेस में आयोजित विवाह समारोह में हिस्सा लेने आए थे। आरोप है कि शादी में ही मौजूद उनके रिश्तेदार विशाल शर्मा और तुषार शर्मा ने किसी पुरानी रंजिश के चलते उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बहस बढ़ते ही आरोपी विशाल ने संजीव के ऊपर पिस्टल तान दी।जिसके बाद संजीव पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर आईपीएस सर्वेश कुमार के साथ एक पुलिस टीम को आरोपियों के घर भेजा गया। पुलिस ने वहां पहुंच कर सायरन बजाया, गेट खटखटाया, लेकिन इसके बावजूद घर से कोई बाहर निकल कर नहीं आया। इसी बीच घर के अंदर से एकाएक गोलियां चलने लगीं। आईपीएस सर्वेश पंवार के अनुसार देखते ही देखते 11 राउंड फायर उनके और पुलिस टीम के सिर के ऊपर से होकर गुजर गए। वारदात की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आसपास की चौकियों और थानों से पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। तब कहीं जाकर पुलिसकर्मी घर में दाखिल होने की हिम्मत जुटा पाए। इस मामले में एक महिला समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मौके से तीन हथियार बरामद हुए। पुलिस ने 2 कारें और एक ट्रैक्टर को भी कब्जे में लिया है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।