image: Night curfew can be imposed in Uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोनावायरस का डर..नाइट कर्फ्यू पर हो सकता है बड़ा फैसला

राज्य में अगले कुछ दिनों के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है। शनिवार को सरकार इस बारे में फैसला ले सकती है। आगे पढ़िए पूरी खबर
Nov 26 2020 5:32PM, Writer:Komal negi

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इस बीच राज्य में साप्ताहिक बंदी और रात्रि कर्फ्यू लगाए जाने संबंधी चर्चाएं भी चल रही हैं। हालांकि इस पर अभी कोई फाइनल डिसीजन नहीं हुआ है। राज्य में अगले कुछ दिनों के लिए रात्रि कर्फ्यू लगाया जा सकता है। शनिवार को इस बारे में फैसला लिया जा सकता है। एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार आगामी शनिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली बैठक में कोरोना से बचाव संबंधी इंतजामों पर चर्चा की जाएगी। समीक्षा बैठक में नाइट कर्फ्यू संबंधी फैसला लिया जा सकता है। कुल मिलाकर अगर जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार की तरफ से कोरोना रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। केंद्र ने भी बुधवार को इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर दी है। एडवाइजरी में केंद्र ने राज्य सरकारों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अपने स्तर से सख्त प्रावधान लागू करने की छूट दे दी है। राज्यों को रात्रि कर्फ्यू लगाने की छूट दी गई है। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: शादी के मंडप में बैठा दूल्हा निकला कोरोना पॉजिटिव..लोगों के छूटे पसीने
त्योहारी सीजन के दौरान उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। देहरादून, नैनीताल हरिद्वार, चमोली और पिथौरागढ़ समेत हर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राज्य सरकार सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लग सकता है। खबर है कि शनिवार को इस संबंध में आखिरी निर्णय लिया जाएगा। वहीं केंद्र की गाइडलाइन जारी होने के बाद उत्तराखंड में दोबारा लॉकडाउन लगाने की अफवाहें चल रही हैं। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाने की तैयारी है, हालांकि ये सिर्फ अफवाहें हैं, इन पर ध्यान ना दें। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी ट्वीट कर राज्य में दोबारा लॉकडाउन लगाने की चर्चा को निराधार करार दिया है। हमारी आपसे अपील है कि इस तरह की खबरों को आगे बढ़ाने से बचें। भ्रमित करने वाली खबरों को बढ़ावा ना दें। किसी भी मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता जरूर जांच लें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home