उत्तराखण्ड का वीर सपूत अरुणाचल में ड्यूटी पर शहीद..4 महीने बाद होना था रिटायर
अरुणाचल के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजिमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इस खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
Dec 15 2020 8:18AM, Writer:RajyaSameeksha Desk
उत्तराखंड के वीर सपूतों ने हर वक्त अपनी मिट्टी का मान रखा। न जाने कितने ऐसे वीर सपूत हैं जो मातृभूमि की रक्षा के खातिर अपने प्राणों की आहुति दे बैठे। यह बात तो आप जानते ही होंगे कि उत्तराखंड वीर भोग्या वसुंधरा नाम से भी जाना जाता है। हर बार यहां के वीर सपूत देश की रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर बैठे। इस बीच एक और दुखद खबर है। अरुणाचल के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजिमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। इस खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। हवलदार मुकेश कुमार का घर काशीपुर के नंदरामपुर गांव में है। इस गांव में ही उनका ससुराल भी है। मुकेश कुमार बीते 3 साल से अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात थे। मृतक के परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं। उनके भाई का रानीखेत में निजी व्यवसाय है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश कुमार को 4 अप्रैल 2021 को रिटायर होना था। लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही एक दुखद खबर इनके परिवार तक पहुंची। फिलहाल मुकेश की शहादत की खबर के बाद उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है।