image: Recruitment of teachers in Uttarakhand

उत्तराखंड में शिक्षकों की भर्ती जल्द, किसी भी जिले से कर सकेंगे आवेदन..पढ़िए पूरी जानकारी

शिक्षा विभाग की शिक्षक भर्ती को लेकर आयोजित ऑनलाइन बैठक में जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निदेशक आरके कुंवर ने अधिकारियों को विज्ञप्ति निकालने के निर्देश दे दिए हैं।
Dec 16 2020 3:57PM, Writer:Komal Negi

रोजगार इस समय बड़ी जरूरत बनी हुई है। कोरोना काल में कई लोग अपनी नौकरियों से हाथ धो बैठे हैं। खासकर कि शिक्षकों को इस समय नौकरी के लिए काफी धक्के खाने पड़ रहे हैं। स्कूल बंद है और रोजगार ठप पड़ा है। ऐसे में सरकारी नौकरी ही एकमात्र सहारा है जो युवाओं के भविष्य को संवार सकता है और उनको जॉब सिक्योरिटी दे सकता है। अगर आप भी उत्तराखंड में सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं तो आपके लिए खबर हम लेकर आए हैं। जल्द ही युवाओं के सरकारी नौकरी प्राप्त करने के द्वार खुलने वाले हैं। शिक्षा विभाग की शिक्षक भर्ती को लेकर आयोजित ऑनलाइन बैठक में जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निदेशक आरके कुंवर ने अधिकारियों को विज्ञप्ति निकालने के निर्देश दे दिए हैं। इसका मतलब है कि जल्द ही उत्तराखंड में शिक्षकों की भर्ती निकलने वाली है। क्या आप जानते हैं कि अब किसी एक जिले से नहीं बल्कि किसी भी जिले से इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: छात्रवृति परीक्षा में दो छात्राओं का एक ही रोल नंबर..मायूस होकर घर लौटी एक बच्ची
जी हां, यह बंपर भर्ती राज्य स्तर पर निकलेगी। इस भर्ती में उत्तराखंड का कोई भी युवा किसी भी जिले से आवेदन सकता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस जिले से हैं। जिले का बैरियर इस भर्ती में नहीं रहेगा। अपर निदेशक ने कहा है कि प्रदेश में होने वाले शिक्षकों की बंपर भर्ती में अभ्यर्थियों किसी भी जिले से आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में अधिकारियों को बैकलॉग के पदों को भरने एवं मोर्चा का पालन करने के निर्देश दिए गए। ऑनलाइन बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार शिक्षक और छात्र अनुपात के अनुसार शिक्षकों के खाली पद निकालते हुए इन पदों पर भी भर्ती की जाए। बैठक में शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, अपर निदेशक गढ़वाल मंडल एसपी खाली, अपर निदेशक कुमाऊं मंडल रघुनाथ आर्य एवं सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी शामिल रहे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home