image: Male skeleton found in Kotdwar

गढ़वाल: पुरानी बल्डिंग में नरकंकाल मिलने से हड़कंप..जांच में जुटी पुलिस

जिला प्रशासन और पुलिस की टीम झंडा चौक के आस-पास के इलाके से अतिक्रमण हटा रही थी, इसी दौरान एक बिल्डिंग में नर कंकाल पड़ा मिला। आगे पढ़िए पूरी खबर
Dec 18 2020 9:05PM, Writer:Komal Negi

पौड़ी जिले का मैदानी शहर कोटद्वार। शुक्रवार को यहां अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान प्रशासन की टीम को कुछ ऐसा मिला, जिसे देख सब सकते में आ गए। यहां अतिक्रमण हटाते वक्त एक पुरानी बिल्डिंग मे नर कंकाल पड़ा मिला। देखते ही देखते ये खबर आग की तरह चारों तरफ फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। बाद में प्रशासन की टीम ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को अपने कब्जे में ले लिया। घटना को लेकर इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है, तो वहीं पुलिस मामले की जांच करने की बात कह रही है। चलिए पूरी घटना के बारे में जानते हैं। कोटद्वार में इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। इसी के तहत आज जिला प्रशासन और पुलिस की टीम झंडा चौक के आस-पास के इलाके से अतिक्रमण हटा रही थी। आगे पढ़िए

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: बदहाल स्कूल को मिला ट्रेन जैसा शानदार लुक..अब यमकेश्वर एक्सप्रेस में बैठकर पढ़ेंगे बच्चे
इस दौरान झंडा चौक पर मस्जिद के सामने बनी झगड़ सिंह की बिल्डिंग में खुदाई के दौरान एक कंकाल पड़ा मिला। जिससे शहर में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग में कंकाल मिला है, वो काफी पुरानी है। आमतौर पर यहां लोगों की आवाजाही कम ही होती है। पुरानी बिल्डिंग में नर कंकाल मिलने से इलाके में हड़कंप मचा है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। कंकाल का सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजा जाएगा। मामले की जांच की जा रही है। आपको बता दें कि कोटद्वार में हाईकोर्ट के आदेश पर नजूल भूमि और एनएच के फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जा रही है। तीन दिन से अभियान चल रहा है। जो व्यापारी अपने संस्थानों से खुद अतिक्रमण नहीं हटा रहे, उनके प्रतिष्ठानों पर नगर निगम ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटा दिया। अभियान के दौरान नगर निगम की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। शहर में बुधवार से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home