उत्तराखंड: शादी में दूल्हा समेत परिवार के 28 लोग कोरोना पॉजिटिव..सील हुआ इलाका
देहरादून के लच्छीवाला में शादी समारोह अटेंड करने के बाद पूर्व प्रधान गीता सावन सहित उनके परिवार के 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दूल्हा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है
Dec 19 2020 2:38PM, Writer:Komal Negi
राज्य में अनलॉक के बाद से ही कोरोना की दूसरी बड़ी लहर ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है। प्रदेश में कोरोना थमता दिखाई नहीं दे रहा है।85,269 कुल कोरोना संक्रमित अभी तक राज्य में पाए गए हैं। राजधानी दून में भी कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है। यह तो सब जानते ही होंगे कि आजकल शादियों का सीजन चल रहा है राज्य में कई शादियां हो रही है मगर अमूमन शादियां खतरनाक साबित हो रही हैं क्योंकि अगर एक को भी संक्रमण होता है तो यह संक्रमण शादी में आए दूसरों लोगों को भी फैलने का खतरा हो सकता है। देहरादून में भी एक ऐसी ही शादी हुई जहां पर शादी समारोह के बाद दूल्हा समेत 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देहरादून स्थित लच्छीवाला में पूर्व प्रधान गीता सावन समेत 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें दूल्हा भी शामिल है। दुल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है
यह भी पढ़ें - ठिठुर रहा है उत्तराखंड..2 जिलों में जारी हुआ ऑरंज अलर्ट, जानिए हर जिले का तापमान
सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है और अब इलाके को सील करने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि प्रशासन ने पूरे लच्छीवाला वार्ड नंबर 1 की दो गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और वहां पर पाबंदी लगा दी गई है। उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि बीते 10 दिसंबर को लच्छीवाला वार्ड नंबर 1 के निवासी अनिल सावन के बेटे की शादी थी और शादी समारोह में लिमिट को ध्यान में रखते हुए बेहद कम पारिवारिक सदस्य और रिश्तेदार आदि शामिल हुए थे। वहीं शादी के बाद दूल्हे समेत 28 लोग अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिसके बाद वहां पर हड़कंप मचा हुआ है। दुल्हन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और दुल्हन को अलग रखा गया है। शादी में शामिल हुए 24 संक्रमित वार्ड नंबर 1 में रहते हैं। बाकी 4 संक्रमित लच्छीवाला के नया गांव में रहते हैं। एहतियात के तौर पर वार्ड नंबर 1 में पूर्व प्रधान के साथ वाली दोनों गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम शादी समारोह में सम्मिलित हुए रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है और उनके ट्रैवलिंग हिस्ट्री की जांच कर रही है। जल्द ही उन रिश्तेदारों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा जो शादी समारोह में सम्मिलित हुए थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: गांव में लोगों को ठग रहा था फर्जी बाबा..गांव वालों ने कंडाली से झपोड़ा
2 दिन पहले ही दूल्हे सहित परिवार के तीन सदस्यों को कोरोना के लक्षण नजर आए जिसके बाद उन्होंने टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसी के साथ नया गांव में रहने वाले इसी परिवार के चार सदस्यों के अंदर भी संक्रमण की पुष्टि हुई जिसके बाद परिवार के सदस्यों के बीच भी हड़कंप मच गया। फिर शादी समारोह में सम्मिलित अन्य परिवार के सदस्यों की जब जांच कराई तो उनमें से 21 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। पूर्व प्रधान गीता सावन समेत सभी लोग होम आइसोलेट हो रखे हैं और स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है। वार्ड नंबर 1 को सैनिटाइज करने के लिए पूरी तैयारी की जा रही है। डोईवाला नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय बीएस चौहान का कहना है कि लच्छीवाला वार्ड नंबर 1 में बनाए गए कंटेनमेंट जोन के आसपास के क्षेत्र को आज सैनिटाइजर किया जाएगा। ऐसा पहली बार है कि डोईवाला में एक परिवार के इतने लोग संक्रमित हुए हैं।