उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशखबरी..नए साल पर समूह ग में बंपर भर्तियां
2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 4000 पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी।
Dec 30 2020 8:42AM, Writer:RajyaSameeksha Desk
उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। नए साल पर यानी 2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 4000 पदों की भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। इसके अलावा लगभग 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इस वक्त अधिनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें स्नातक स्तर की 854, एलटी शिक्षकों की 1431 पद और कनिष्ठ सहायक के 746 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। इसके अलावा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में विभिन्न विभागों में 1000 पदों की चयन प्रक्रिया पूरी होनी है। इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक नए साल में लगभग 4000 पदों की भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारियां चल रही है। जून से जुलाई तक प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोग का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई। जिन पदों पर अभ्यर्थियों की संख्या कम है, उन पदों पर पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई है। जिन पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, नए साल में उन पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू होगी।