उत्तराखंड: कोरोना का खतरा बढ़ा तो लग सकता है नाइट कर्फ्यू..जानिए गाइडलाइन
अनलॉक के लिए जारी नई गाइडलाइन में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला दिया गया है। इसके अनुसार संक्रमण बढ़ने पर राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। आगे जानिए पूरी डिटेल
Dec 30 2020 11:08AM, Writer:Komal Negi
ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से दुनियाभर में दहशत है। भारत में भी कोरोना का नया स्ट्रेन दस्तक दे चुका है, ऐसे में हर स्तर पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उत्तराखंड में भी यूके से लौटे 7 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। ऐसे में शासन ने प्रदेश के सभी जिलों में सतर्कता और सख्त निगरानी रखने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में अगर संक्रमण की रफ्तार बढ़ी तो रात के वक्त कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है। ऐसे में प्रदेशवासियों को हर स्थिति के लिए तैयार रहना होगा। मंगलवार को शासन ने अनलॉक को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी। गाइडलाइन में नए साल के समारोह और सर्दियों को देखते हुए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की तरफ से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि कोरोना रोकथाम के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए। उधर सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्देश में साफ कहा है कि राज्य कोरोना से रोकथाम के लिए रात या सप्ताह के आखिर में कर्फ्यू लगाना सुनिश्चित करें। आगे पढ़िए
यह भी पढ़ें - पहाड़ से आई दुखद खबर..कैंटीन से लौट रहे थे पूर्व सैनिक, खाई में गिरी जीप
कर्फ्यू या लॉकडाउन लगाने की जानकारी पहले ही आम जनता को दी जाए। ताकि वो जरूरत के अनुसार अपने सामान की व्यवस्था कर सकें। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि सभी राज्य कोशिश करें कि दिन के समय भी उत्सव और समारोह आदि के लिए अनुमति न दी जाए। जहां अनुमति दी जाए, वहां भी इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि गाइडलाइन के नियमों का पूरी तरह पालन हो। समारोह में आने वालों की संख्या नियंत्रित करने के साथ ही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए मजबूत तंत्र विकसित किया जाए। गाइडलाइन में कोरोना रोकथाम के लिए फ्रंट लाइन में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों को आराम देने के लिए तंत्र विकसित करने की बात भी कही गई। गाइडलाइन में कोविड अस्पतालों में आग लगने की घटनाएं रोकने के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है। बात करें कोरोना संक्रमित मरीजों की तो मंगलवार को 317 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार पार हो गया है।